बीवी मायके गई तो ट्रेन के सामने कूदने पहुंच गया पति, तभी...
बीवी मायके गई तो ट्रेन के सामने कूदने पहुंच गया पति, तभी...

इंदौर. घरेलू विवाद के कारण पत्नी के मायके जाने से परेशान होकर युवक ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने जा रहा था। सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और उसे रोक लिया। पुलिस ने पत्नी को बुलाया और दोनों की काउंसलिंग कर जीवन का महत्व समझाया। अब पति-पत्नी दोनों साथ हैं। पुलिस की संजीवनी हेल्पलाइन पर सूचना मिली कि चंदननगर निवासी युवक रेल के सामने कूदकर आत्महत्या करने जा रहा है। पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई और समय रहते युवक को रोक लिया। हेल्पलाइन में लाकर युवक से बात की तो पता चला कि वह फूड डिलीवरी कंपनी में काम करता है। 5 साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के दो साल तक सब कुछ अच्छा चला, लेकिन बाद में विवाद होने लगे। विवाद के कारण पिछले दिनों पत्नी मायके चली गई। पति ने विवाद खत्म करने के प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो पाया। इससे वह डिप्रेशन में आ गया था। उसकी नौकरी भी प्रभावित हो रही थी। परेशान होकर वह आत्महत्या करने जा रहा था। पुलिस टीम ने उसकी पत्नी को बुलाकर मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों से पति-पत्नी को साथ बैठाकर काउंसलिंग कराई। विशेषज्ञों ने उनके विवाद को खत्म करने के साथ ही जीवन का महत्व बताया। पुलिस के मुताबिक, अब पति-पत्नी सामान्य स्थिति में वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Indore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज