scriptMP में एक और रेलवे स्टेशन बनेगा ‘जंक्शन’, एक्सप्रेस ट्रेनें रुकने से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत | mangliyagao will be new railway junction, sumitra mahajan wrote letter | Patrika News

MP में एक और रेलवे स्टेशन बनेगा ‘जंक्शन’, एक्सप्रेस ट्रेनें रुकने से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

locationइंदौरPublished: Nov 12, 2019 04:14:43 pm

कंटेनर और गुड्स ट्रेन के लिए जाना जाता है इंदौर से लगा मांगलिया स्टेशन
पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने रेलमंत्री को लिखा है पत्र

MP में एक और रेलवे स्टेशन बनेगा ‘जंक्शन’, एक्सप्रेस ट्रेनें रुकने से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

MP में एक और रेलवे स्टेशन बनेगा ‘जंक्शन’, एक्सप्रेस ट्रेनें रुकने से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

संजय रजक @ इंदौर. इंदौर से लगा मांगलिया स्टेशन कंटेनर व गुड्स ट्रेन के लिए ही जाना जाता है, अब रेलवे यहां से यात्रियों को तवज्जो देने जा रहा है। जल्द ही मांगलिया से बुधनी के लिए नई रेल लाइन का काम शुरू हो रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत मांगलिया स्टेशन को जंक्शन बनाया जाएगा। हाल ही में पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर मांगलिया स्टेशन को बड़ा माल गोदाम बनाने व नया मांगलिया स्टेशन गांव के समीप बनाने की मांग की है। बता दें कि 2016 में भी महाजन ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर नए मांगलिया स्टेशन प्रोजेक्ट की जानकारी भेजी थी, जिसके बाद पश्चिम रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को रेलवे बोर्ड के पास भेजा था, तब से प्रोजेक्ट वहीं अटका है।
यात्रियों को जाना पड़ता है दूर

मौजूदा मांगलिया स्टेशन गांव से काफी दूर है। माल गोदाम की दृष्टि से भी अब स्थान कम पड़ रहा है, जिससे आगे की विकास संभावनाएं खत्म हो गईं। यात्रियों को भी स्टेशन से गांव के लिए काफी दूर जाना पड़ता है, परिवहन सेवा न के बराबर है। महाजन ने सुझाव दिया है कि मौजूदा मांगलिया स्टेशन को खत्म कर उसे गांव के समीप लाया जाए। वहां स्टेशन के लिए पर्याप्त जगह है। इसके साथ ही मौजूदा स्टेशन को पूर्णत: माल गोदाम बनाया जाए।
MP में एक और रेलवे स्टेशन बनेगा ‘जंक्शन’, एक्सप्रेस ट्रेनें रुकने से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
…इसलिए जरूरी हैं अभी बदलाव

जानकारी के अनुसार यह कसरत अभी इसलिए की जा रही है, क्योंकि इंदौर-उज्जैन लाइन दोहरीकरण का काम शुरू हो चुका है। ऐसे में दोहरीकरण के साथ ही नए स्टेशन का काम भी तेजी से हो जाएगा।
अधिकारियों ने किया था निरीक्षण

करीब दो वर्ष पहले रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों और रेलवे विशेषज्ञ नागेश नामजोशी ने नए स्टेशन की जगह को लेकर मांगलिया स्टेशन और आस-पास की जमीन का दौरा किया था।
MP में एक और रेलवे स्टेशन बनेगा ‘जंक्शन’, एक्सप्रेस ट्रेनें रुकने से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
पांच-छह ट्रेन ही रुक रहीं

मौजूदा मांगलिया स्टेशन पर इंदौर-नागदा पैसेंजर, भोपाल-इंदौर पैसेंजर, इंदौर-मक्सी पैसेंजर, पेंचवेली फास्ट पैसेंजर का ही ठहराव है, जबकि इंदौर से चलने वाली सभी एक्सप्रेस, मेल आदि गाडिय़ां इसी स्टेशन से होकर रवाना होती हैं।
यह बना था प्रोजेक्ट

वर्ष 2016 में रेलवे जानकार नामजोशी और रेल अफसरों ने मिलकर निरीक्षण किया था, जिसमें तय हुआ था कि मौजूदा स्टेशन को गुड्स के लिए रखा जाए, यात्रियों के लिए नया स्टेशन बने। यह देवास की ओर एक किमी आगे बन सकता है। नामजोशी ने बताया कि इस मामले में 2016 में ताई ने रेल मंत्री को पूरी योजना सहित पत्र भेजा था। इसके बाद पश्चिम रेलवे ने प्रोजेक्ट स्वीकृत कर रेलवे बोर्ड को भेजा। प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू हो, इसलिए एक पत्र रेलवे बोर्ड को भेजा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो