scriptmany apps removed from play store | धोखे को लोन एप पर शिकंजा, प्ले स्टोर से हटे कई एप | Patrika News

धोखे को लोन एप पर शिकंजा, प्ले स्टोर से हटे कई एप

locationइंदौरPublished: Sep 22, 2022 07:56:44 pm

शिकायतों के आधार पर क्राइम ब्रांच ने भेजी थी 150 ऐप की सूची, लंबित है 500 शिकायतें

धोखे को लोन एप पर शिकंजा, प्ले स्टोर से हटे कई एप
धोखे को लोन एप पर शिकंजा, प्ले स्टोर से हटे कई एप
इंदौर. धोखाधड़ी व प्रताडऩा का जरिया बन रहे ऑनलाइन लोन ऐप पर अब शिकंजा कस रहा है। लोन ऐप के खिलाफ इस साल क्राइम ब्रांच के पास लोन ऐप को लेकर 500 शिकायतें आ चुकी है। धोखे के करीब 150 लोन ऐप को लेकर क्राइम ब्रांच ने सरकार को सूची भेजी थी। सरकार ने शिकंजा कसा तो प्ले स्टोर से इनमें से कुछ ऐप्लीकेशन को हटा दिया गया है।
क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों धोखाधड़ी की शिकायतों के आधार पर 150 लोन ऐप की जानकारी शासन को भेजी थी। इन ऐप्लीकेशन को लेकर लोगों को एडवाइजरी जारी की थी कि इन्हें कोई डाउनलोड न करें। देशभर में लगातार लोन ऐप को लेकर शिकायतें आ रही है। हाल ही में बाणगंगा में इंजीनियर, उसकी पत्नी व दो बच्चों की मौत के मामले में भी लोन ऐप की भूमिका सामने आई थी। गूगल ने सरकार के प्रस्तावों के आधार पर करीब 600 ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.