इनको मिला इनाम तीन अलग-अलग तरीके से दौड़ हुई। पहले महिला वर्ग की मैराथन हुई। इसमें प्रथम ऋतिका सोनगरा को 10 लीटर पेट्रोल, द्वितीय गरिमा ठाकुर को 5 लीटर सोया तेल और तीसरे स्थान पर आने वाली इशिता बोरासी को 1 किलो नीबू दिए। इसी तरह पुरुष वर्ग में प्रथम मयंक गौड़ को 10 लीटर पेट्रोल, द्वितीय ऋषि मनवार को 5 लीटर सोया तेल और तीसरे स्थान पर सुधीर पाल को 1 किलो नीबू दिए। मैराथन के बाद कांग्रेस नेताओं ने जुलूस निकाला। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जुलूस में अर्चना जायसवाल, सदाशिव यादव, राजेश चौकसे, अनिल यादव, दीपू यादव, शैलेष गर्ग, अमित चौरसिया, विवेक खंडेलवाल, मुकेश ठाकुर और घनश्याम जोशी आदि शामिल हुए।