शहर के सरकारी बगीचों का विकास और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत बगीचों में यह कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर बगीचों में किसी भी प्रकार का आयोजन और कचरा व गंदगी न हो इस पर नजर रखने और कार्रवाई करने के आदेश उद्यान विभाग के अफसरों को दिए गए हैं। कल जब जोन-11 के वार्ड 48 में आने वाली मिश्र विहार कॉलोनी में निरीक्षण के लिए उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सरकारी बगीचे में शादी समारोह आयोजित कर भोजन बनाया जा रहा है। इससे बगीचे में कचरा व गंदगी हो रही है। इस पर उन्होंने समारोह आयोजित करने वाले लोगों को बुलाया और सरकारी बगीचे में इस तरह का आयोजन करने पर फटकार लगाई। साथ ही मौके पर जोन-11 के सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएसआई) और दरोगा को बुलवाकर चालान बनाकर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना देने में आयोजकों ने पहले आनाकानी की, लेकिन सख्ती करने पर दे दिए।

