रात को घूमने निकले थे 2 लड़के, रास्ते में नकाबपोशों ने किया हमला, एक की मौत
नकाबपोशों ने हमला किया। पुलिस जांच कर रही।

इंदौर : वारदात की घटना कब हो जाए ये किसी को नहीं पता। आप पर कौन हमला करने वाला है और वो आपके बारे में क्या सोच रखता है। ये जान पाना कठिन है। लेकिन, सावधान रहने से हम बच सकते हैं। घटना इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र की है। जहां बीती रात को 8 नकाबपोशों ने दो लड़को पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें मृतक का नाम शुभम बताया जा रहा।
दूसरे लड़के का एमवाय अस्पताल में उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार लड़के की हालत गंभीर है। घायल अमन (17) पिता आतिश निवासी गौरी नगर ने बताया, वह खाना खाने के बाद घर से बाहर घूमने निकला तो उसे दोस्त शुभम मिला। उसी दौरान करीब आठ बदमाश चाकू से हमला कर दिया।
शोर मचाने पर वे भाग गए। घायल के पिता आतिश ने बताया, वे सब्जी बेचते थे। कुछ देर पहले बेटा घऱ के बाहर निकला और गटना हो गई। हमला किन वजहों से हुआ इस बारे में कुछ नहीं पता। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। इसके पहले भी इंदौर में रात को एक युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की हत्या की थी। इस माह का यह दूसरा मामला है।
अब पाइए अपने शहर ( Indore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज