script

बस छूटी को अगले स्टॉप पर पकडऩे जा रहे एमबीए छात्र की हादसे में मौत

locationइंदौरPublished: Feb 24, 2019 03:39:41 pm

बस छूटी को अगले स्टॉप पर पकडऩे जा रहे एमबीए छात्र की हादसे में मौत

accident

बस छूटी को अगले स्टॉप पर पकडऩे जा रहे एमबीए छात्र की हादसे में मौत

इंदौर. एक स्टॉप से छूटी बस को अगले स्टॉप पर पकडऩे जा रहे एमबीए छात्र की शुक्रवार रात दुर्घटना में मौत हो गई। बस पकडऩे के लिए वह तीन इमली से राजेंद्र नगर की तरफ जा रहे थे। एमबीए छात्र अभिषेक (24) पिता सुनील मंडलोई निवासी नेपानगर की गुरुवार रात करीब 10 बजे हादसे में मौत हो गई। परीक्षा समाप्त होने के बाद अभिषेक अहमदाबाद में रहने वाले भाई समीर से मिलने जाने वाला था। गमगीन परिजन ने बताया, पिछले कुछ वर्षों से शहर में किराए से रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। परीक्षा देने के बाद वह अहमदाबाद में रहने वाले भाई-भाभी से मिलने जा रहा था। बताया जाता है, वाहन चला रहे छात्र ने हेलमेट नहीं पहना था।
एेसे हुई दुर्घटना

टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक शुक्रवार को वह बंगाली चौराहे स्थित रूम से निकलकर बस स्टॉप पहुंचा। यहां से बस छूट जाने पर वह साथी गौरव के साथ राजेंद्र नगर बस स्टॉप के लिए निकला। दोनों रिंग रोड के रास्ते तीन इमली ब्रिज पर पहुंचे। इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात कार ने हॉर्न बजाते हुए उन्हें ओवरटेक किया, तभी उनकी टू व्हीलर असंतुलित होकर गिर पड़ी। इससे वाहन चला रहे अभिषेक का सिर डिवाइडर से टकराया, जबकि पीछे बैठे साथी के हाथ पैर में चोट पहुंचीं। अभिषेक को इलाज के लिए एमवायएच भेजा गया। यहां जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो