scriptMechanic's daughter got second place in MP with 98.6 percent marks | मैकेनिक की बेटी ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पाया दूसरा स्थान | Patrika News

मैकेनिक की बेटी ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पाया दूसरा स्थान

locationइंदौरPublished: May 25, 2023 07:18:58 pm

- मेरिट सूची में पहला स्थान पाने वाले से सिर्फ 0.2 प्रतिशत रही पीछे

prachi_mp_board_10th_result-_marit_students.png

लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे मप्र के 10वीं व 12वीं के बच्चों का साल 2023 का रिजल्ट आज गुरुवार को घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा परिणाम के मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थियों के लगातार सामने आ रही बातें हैरान करने वाली है। कारण ये है कि इनमें से कई विद्यार्थियों की कहानी दिल को छू लेने वाली है, आखिर किस मेहनत या जब्जे के चलते इन बच्चों ने ये मुकाम पाया, ये पढकर आपके भी रौंगटे खडे हो जाएंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.