इंदौरPublished: May 25, 2023 07:18:58 pm
दीपेश तिवारी
- मेरिट सूची में पहला स्थान पाने वाले से सिर्फ 0.2 प्रतिशत रही पीछे
लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे मप्र के 10वीं व 12वीं के बच्चों का साल 2023 का रिजल्ट आज गुरुवार को घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा परिणाम के मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थियों के लगातार सामने आ रही बातें हैरान करने वाली है। कारण ये है कि इनमें से कई विद्यार्थियों की कहानी दिल को छू लेने वाली है, आखिर किस मेहनत या जब्जे के चलते इन बच्चों ने ये मुकाम पाया, ये पढकर आपके भी रौंगटे खडे हो जाएंगे।