नेहा ने कहा कि महिलाओं को अपनी सेहत और सम्मान के लिए खुलकर बात करना चाहिए। लोग आपकी समस्या को जानेंगे नहीं तो उसे दूर कैसे करेंगे। हमारे समाज के पुरुषों को अपने घर-परिवार और समाज की महिलाओं को सम्मान देना चाहिए, तभी समाज में महिलाओं की स्थिति बेहतर हो पाएगी। इस दौरान फॉग्सी की अध्यक्ष डॉ. शांता कुमारी ने कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाली किसी भी प्रकार की ङ्क्षहसा उनके स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, जिससे परिवार, समाज और देश की स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है इसलिए इसका समाधान खोजना जरूरी है। एसीपी सौम्या जैन ने कहा महिलाओं पर दो तरह की ङ्क्षहसा होती है शारीरिक और मानसिक। मानसिक ङ्क्षहसा भी हमारे लिए बेहद ङ्क्षचता का विषय है, जिसमें पीछा करना, कार्यस्थल पर भद्दे कमेंट््स करना आदि शामिल हैं। इससे लडऩे के लिए महिलाओं का आवाज उठाना बहुत ज्यादा जरूरी है।
६०० छात्राएं भी हुईं शामिल
इस कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग विषयों पर भी चर्चा हुई। जिसमें शहर के स्कूल-कॉलेज की करीब ६०० छात्राओं के साथ २ हजार डेलीगेट््स ने हिस्सा लिया। विभिन्न संस्थाओं ने भी सहभागिता की। पीसीओएस यानि पॉलीसिस्टिक ओवरी ङ्क्षसड्रोम के लक्षण, इलाज और निदान पर बात करने के लिए पैनेलिस्ट के रूप में प्रदेश के नामी पदाधिकारी मौजूद थे। जिनमें इंदौर कलेक्टर मनीष ङ्क्षसह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की डायरेक्टर डॉ. प्रियंका दास, फॉग्सी की अध्यक्ष डॉ. शांता कुमारी, डॉ. आशा बक्षी, डॉ. अर्चना बसेर, डॉ. कविता बापट, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. शुकेन दशोरे, डाइटीशियन शिल्पा जोशी, ओबेसिटी एंड डायबिटीज सर्जन डॉ मोहित भंडारी के साथ चक दे इंडिया फेम विद्या मालवो (योग एक्सपर्ट) शामिल थीं।
इस कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग विषयों पर भी चर्चा हुई। जिसमें शहर के स्कूल-कॉलेज की करीब ६०० छात्राओं के साथ २ हजार डेलीगेट््स ने हिस्सा लिया। विभिन्न संस्थाओं ने भी सहभागिता की। पीसीओएस यानि पॉलीसिस्टिक ओवरी ङ्क्षसड्रोम के लक्षण, इलाज और निदान पर बात करने के लिए पैनेलिस्ट के रूप में प्रदेश के नामी पदाधिकारी मौजूद थे। जिनमें इंदौर कलेक्टर मनीष ङ्क्षसह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की डायरेक्टर डॉ. प्रियंका दास, फॉग्सी की अध्यक्ष डॉ. शांता कुमारी, डॉ. आशा बक्षी, डॉ. अर्चना बसेर, डॉ. कविता बापट, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. शुकेन दशोरे, डाइटीशियन शिल्पा जोशी, ओबेसिटी एंड डायबिटीज सर्जन डॉ मोहित भंडारी के साथ चक दे इंडिया फेम विद्या मालवो (योग एक्सपर्ट) शामिल थीं।