scriptMedical News | नगीन नगर पानी टंकी के नीचे बनेगा संजीवनी क्लीनिक | Patrika News

नगीन नगर पानी टंकी के नीचे बनेगा संजीवनी क्लीनिक

locationइंदौरPublished: Feb 20, 2023 11:14:58 am

Submitted by:

Anil Phanse

वार्ड 5 का दौरा करने पहुंचीं निगमायुक्त, सफाई न होने पर लगाई फटकार

नगीन नगर पानी टंकी के नीचे बनेगा संजीवनी क्लीनिक
नगीन नगर पानी टंकी के नीचे बनेगा संजीवनी क्लीनिक
इंदौर । आज सुबह वार्ड5 के कॉलोनी-मोहल्ला का निरीक्षण क्षेत्रीय पार्षद व एमआइसी मेंबर निरंजन ङ्क्षसह चौहान के साथ निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने किया। इस दौरान सफाई न होने और दरोगा के लेट आने पर निगमायुक्त ने उन्हें फटकार लगाई।
निरीक्षण की शुरुआत नगीन नगर पानी की टंकी से हुई। यहां पर पानी टंकी के नीचे संजीवनी क्लीनिक बनाने के आदेश निगमायुक्त पाल ने दिए हैं। इसके बाद एमआइसी मेंबर चौहान ने राज नगर और रामानंद नगर में साफ कराई बैक लाइन निगमायुक्त पाल को दिखाई। साथ ही वार्ड में जगह-जगह कचरा न फेंकने के लिए लगाए गए होर्डिंग भी दिखाए। निगमायुक्त पाल ने हर वार्ड में इस तरह लोगों में जागरूकता लाने का काम करने की बात कही। साथ ही उन्होंने सफाई दरोगा के लेट आने पर क्लास अलग लगा दी और पूछा कि लोग बैकलाइन में कचरा क्यों डाल रहे हैं? गाड़ी नहीं आती है क्या? जिस घर से एक-दो दिन कचरा नहीं मिलता तो पता नहीं करते कि नहीं कचरा क्यों नहीं मिल रहा? एनजीओ की टीम के लोग क्या कर रहे हैं? उन्होंने सफाई दरोगा और एनजीओ के लोगों को आगे से बैकलाइन में कचरा आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का कहा। निरीक्षण में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर और अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी भी शामिल थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.