scriptधमकियों से परेशान व्यापारी जहर खाकर पहुंचा थाने, मौत | Merchant poisoned police station, death | Patrika News

धमकियों से परेशान व्यापारी जहर खाकर पहुंचा थाने, मौत

locationइंदौरPublished: Oct 19, 2018 11:10:59 am

Submitted by:

Lakhan Sharma

– कर्ज के चलते मिल रही थी धमकियां

Merchant poisoned police station, death

इंदौर।
मल्हारगंज थाना क्षेत्र के लोहारपट्टी में रहने वाला एक व्यापारी कल कुछ लोगों के खिलाफ आवेदन लिखकर जहर खाकर मल्हारगंज थाने पहुंच गया। यहां आवेदन देने के बाद वह उल्टियां करने लगा और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार लोहालपट्टी में रहने वाले शकील अहमद अपने भाई सलीम अहमद के कर्ज से परेशान था। सलीम ने जिन व्यापारियों से कर्ज लिया था वह लगातार शकील व उसके परिवार के लोगों को परेशान कर रहे थे और आए दिन घर पहुंचकर गुंडागिर्दी करते थे। लगातार मिल रही धमकियों के चलते कल उसने जहर खा लिया और मल्हारगंज थाने आवेदन देने पहुंचा। आवेदन देकर जब वह थाने से बाहर निकला तो शकील को उल्टियां होने लगी इसके बाद उसे सिटी नर्सिंग होम में ले जाया गया। यहां हालत बिगडऩे पर उसे चोईथराम अस्पताल रैफर कर दिया गया जहां आज सुबह इनकी मौत हो गई।
– इन लोगों का लिखा नाम
शकील ने मरने से पहले मल्हारगंज थाने पर जो आवेदन दिया उसमें रफीक टाट्पट्टी बाखल, बंटीभाई रानीपुरा, अमीरभाई गुलजार कॉलोनी, हाजी असलम चंपाबाग, मोहसीन भाई व इमरान भाई खजराना, अफानभाई व गोलुभाई नयापुरा के नाम लिखें है। शकील ने आवेदन देते समय पुलिस को बताया की इनमें से सबसे अधिक परेशान रानीपुरा निवासी असलम करता था जिसके गुंडे आए दिन घरपर आकर परेशान करते थे। घर पर महिलाएं रहती थी उनसे भी अभद्रता करते थे। शकील की पत्नी जमीला और भतीेजे मोहम्मद हुसैन ने बताया की सलीम भाई ने जो कर्ज लिया था वह वे देवास का मकान बेचकर दे चुके थे। इसके अलावा व्यापारी ब्याज व एक का दो रूपया मांग रहे थे। पिछले दो माह से सलीम घर पर नहीं है इसके बावजूद हमें परेशान किया जाता था। कभी भी किसी भी समय गुंडे हमारे घर आ जाते थे जिससे महिलाएं बच्चे सब परेशान थे। शकील अहमद भी इसी के चलत ेपिछले कई दिनों से परेशान थे।
– जांच कर करेंगे कार्रवाई
शकील अहमद ने मौत के पूर्व थाने पहुंचकर आवेदन दिया है। मामले में जांच कर जो भी जिम्मेदार होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगा।
संजय मिश्रा, थाना प्रभारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो