scriptMetro | 28 स्टेशन पर होंगे एस्केलेटर व लिफ्ट | Patrika News

28 स्टेशन पर होंगे एस्केलेटर व लिफ्ट

locationइंदौरPublished: Jul 21, 2023 06:48:11 pm

पलासिया तक के रूट के लिए कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने दिखाई रुचि

28 स्टेशन पर होंगे एस्केलेटर व लिफ्ट
इंदौर. मेट्रो रूट के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से लोन पास होने के बाद अंडर ग्राउंड रूट के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। पूरे रूट पर 28 मेट्रो स्टेशन रहेंगे। रीगल तिराहा पर पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्टेशन बनेगा, जिसे सब-वे के जरिए मुख्य रेलवे स्टेशन व पार्क रोड रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाएगा। सभी स्टेशन को सोलर ऊर्जा से रोशन करने के लिए अलग से टेंडर जारी किए जाएंगे।
एडीबी की टीम के दौरा करने के बाद अब आगे के रूट की तैयारी में तेजी आ गई हैै। अभी जो रूट बन रहा है, उसके काम की निगरानी के साथ ही अगले दो चरण के लिए टेंडर पर जोर है। रोबोट चौराहे से पलासिया तक के रूट के लिए कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने रुचि दिखाई है। एमजी रोड से एयरपोर्ट रोड तक बनने वाले 8.6 किलोमीटर लंबे अंडर ग्राउंड रूट के लिए भी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां जानकारी लेने लगी हैं। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारी टेंडर दस्तावेज को अंतिम रूप दे रहे हैं।
सात स्टेशन की डिजाइन फाइनल
अंडर ग्राउंड रूट पर 7 स्टेशन की डिजाइन फाइनल कर दी गई है। ये स्टेशन रीगल तिराहा, नगर निगम, छोटा गणपति चौराहा, बड़ा गणपति चौराहा, रामचंद्र नगर, कालानी नगर और एयरपोर्ट पर होंगे। यहां मल्टीलेवल पार्किंग के लिए सर्वे शुरू कर दिया है।
पहले 35 स्टेशन बनने पर हुई थी बात
मेट्रो रूट पर पहले करीब 35 स्टेशन बनने की बात थी। अब 28 स्टेशन बनना हैं। रोबोट चौराहे से पलासिया तक 5 और एमजी रोड से एरोड्रम तक 7 स्टेशन तय हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सब-वे बनाकर दोनों रेलवे स्टेशन से मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा। यहां एस्केलेटर के साथ लिफ्ट एवं सीढिय़ां भी होंगी। स्टेशन की सारी सुविधाएं सौर ऊर्जा से चलेंगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.