script61 करोड़ में बनेगा 1440 बसों के लिए आईएसबीटी, बस टर्मिनल से सीधे पहुंचेंगे मेट्रो स्टेशन | Metro station will reach directly from bus terminal | Patrika News

61 करोड़ में बनेगा 1440 बसों के लिए आईएसबीटी, बस टर्मिनल से सीधे पहुंचेंगे मेट्रो स्टेशन

locationइंदौरPublished: Jul 24, 2019 02:01:50 pm

एमआर-12, योजना-177 में मिलेंगे 30 प्रतिशत विकसित प्लॉट, प्रेस कॉम्प्लेक्स का मामला कम्पाउंडिंग के लिए राज्य सरकार को भेजा

indore

61 करोड़ में बनेगा 1440 बसों के लिए आईएसबीटी, बस टर्मिनल से सीधे पहुंचेंगे मेट्रो स्टेशन

इंदौर. इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) शहर को दो नए बस स्टैंड की सौगात देने वाला है। इसमें कुमेर्डी आईएसबीटी की डिजाइन को फाइनल कर दिया गया, जिसके टेंडर जल्द जारी होंगे। नायता मुंंडला बस स्टैंड के लिए कन्सल्टेंट की नियुक्ति कर दी है। जमीन का उपयोग बदलने का आदेश जल्द जारी होगा। आईएसबीटी की प्रस्तावित डिजाइन में बस टर्मिनल से एमआर-10 के मेट्रो स्टेशन तक सीधे पहुंचा जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए फुट ओवरब्रिज रहेगा।

must read : रात 3 बजे भेरू घाट पर बिगड़ी कार, सुनसान जंगल में डर से कांपा परिवार, फिर….

मंगलवार को आईडीए बोर्ड की बैठक में यह निर्णय हुआ। अध्यक्षता संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने की। बैठक में शहर विकास के साथ लीज पर आवंटित प्लॉट के संबंध में अहम फैसले हुए। लोहा मंडी के 7 प्लॉट धारकों की लीज निरस्त की गई। बैठक में महानगर बन रहे इंदौर में मास्टर प्लान में तय दो आइएसबीटी बनाने पर चर्चा हुई। कुमेर्डी के नायता मुंडला-पालदा बस स्टैंड का भी निर्माण होगा। दोषी कन्सल्टेंट को इसका काम सौंपा है।

must read : इंजीनियर को 280 रूपए PAYTMकैश का लालच पड़ा भारी, खाते से धड़ाधड़ गायब हुए 2.28 लाख रूपए

बोर्ड सदस्यों ने कुमेर्डी बस स्टैंड की डिजाइन का प्रेजेंटेशन देख अंतिम रूप दिया। आईएसबीटी का निर्माण 61 करोड की लागत से होगा, यहां 1440 बसें खड़ी हो सकेंगी। एयरपोर्ट के प्रारूप में बनाई डिजाइन को मेट्रो स्टेशन के साथ इंटीग्रेड किया गया है, जिससे यात्रियों की दोनों टर्मिनल्स के बीच आवाजाही आसान हो।

must read : पश्चिम क्षेत्र में एमजी रोड गड्ढों से पटा, लग रहा लंबा जाम

एमआर-4 बनाएंगे

एमआर-4 का निर्माण बाणगंगा तक किया गया है। इसके आगे 1.5 किमी हिस्से का निर्माण नगर निगम व आईडीए मिलकर करेंगे । आईडीए ने अपने हिस्से के लिए योजना के प्रारूप की घोषणा की। इस सडक़ के बनने से एमआर-4, कुमेर्डी से सरवटे और मुख्य रेलवे स्टेशन से जुड़ जाएंगे।

must read : रात 3 बजे भेरू घाट पर बिगड़ी कार, सुनसान जंगल में डर से कांपा परिवार, फिर….

सात प्लॉट की लीज निरस्त

जांच में लीज उल्लंघन पाए जाने पर 7 लोहा कारोबारियों राज ट्रेडर्स, सांवेरवाला ट्रेडर्स, राजेश स्टील, खन्ना स्टील सप्लायर, गणेश स्टील, सत्यम स्टील, स्वस्तिक स्टील की लीज निरस्त कर दी गई। इसके अलावा पुरानी मंडी में काम कर रहे व्यापारियों को नोटिस देने का निर्णय लिया गया।

must read : इंजीनियर को 280 रूपए PAYTM कैश का लालच पड़ा भारी, खाते से धड़ाधड़ गायब हुए 2.28 लाख रूपए

ये सुविधाएं मिलेंगी

– 18 घंटे औसतन बसों की आवाजाही होगी, जबकि आईएसबीटी 24 घंटे खुला रहेगा।

– 55000 यात्रियों प्रतिदिन आवाजाही होगी।

– 25000 यात्री प्रतिदिन आएंगे।

– 01 टर्मिनल सिटी बस के लिए अलग होगा।

– 02 हिस्सों में बैठने की व्यवस्था, जो एयरपोर्ट की तरह होगी।

– 800 लोग पहले हिस्से में जबकि दूसरे हिस्से में 250 लोगों के लिए बैठक व्यवस्था होगी।
– 32 सीट वुमन व वीआईपी लाउंज में भी बनेंगी।

must read : पश्चिम क्षेत्र में एमजी रोड गड्ढों से पटा, लग रहा लंबा जाम

ऐसी होगी टर्मिनल व्यवस्था

– 10 आने वाली बसों के लिए।

– 28 जाने वाली बसों के लिए।

– 40 जाने वाली बसों के लिए पार्किंग।

– 01 अराइवल टर्मिनल

– 01 डिपार्चर टर्मिनल

– 400 व 300 वर्ग फीट के ऑफिस और फुड कोर्ट बनेंगे बिल्डिंग के अंदर।

– 05 अलग-अलग स्थानों पर परिसर में कैंटीन बनाए जाएंगे।

– यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखेंगे।

must read : शहर में लगे स्मार्ट मीटर खराबी की कंपनी को मिली 435 शिकायतें

ऐसा होगा आईएसबीटी

– 25 एकड़ में बनेगा।

– 1440 बसों के खड़े रहने की व्यवस्था।

– 14 टिकट काउंटर। 6 पूछताछ केंद्र होंगे।

– 320 दोपहिया व चार पहिया वाहनों की क्षमता वाला बेसमेंट पार्किग होगा।

must read: यज्ञ में गई महिलाओं के हो गए गहने चोरी

प्रेस कॉम्प्लेक्स सियागंज कारोबारियों की खुलेगी राह

लोकायुक्त की नाराजगी के बाद प्रेस कॉम्प्लेक्स मामले में आईडीए बोर्ड ने विचार के बाद एक विस्तृत प्रस्ताव सरकार को भेजने का निर्णय लिया है। नए व्ययन नियम की धारा-5 के तहत सरकार लीज उल्लंघन मामले में व्यवस्थापन का निर्णय कर सकती है। इसके लिए कंपाउंडिंग प्रक्रिया और आवश्यक प्रस्ताव दिए जाएंगे। इस निर्णय से सियागंज कारोबारियों के लिए भी रास्ता खुल सकेगा।

must read : इंजीनियर को 280 रूपए PAYTM कैश का लालच पड़ा भारी, खाते से धड़ाधड़ गायब हुए 2.28 लाख रूपए

एमआर-12, 24 करोड़ में बनेगा पहला हिस्सा

एमआर-12, योजना-177 के एक हिस्से का निर्माण शुरू करने के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। बायपास से एबी रोड लसूडि़या तक का हिस्सा 24 करोड़ रुपए में बनेगा। इसके लिए टेंडर जारी किए गए हैं। दूसरा हिस्सा एबी रोड से भौंरासला के बीच जमीन मालिकों से अनुबंध के आधार पर जमीन ली जाएगी। जमीन के एवज में 30 प्रतिशत विकसित प्लॉट दिए जाएंगे।

must read : रात 3 बजे भेरू घाट पर बिगड़ी कार, सुनसान जंगल में डर से कांपा परिवार, फिर….

अन्य निर्णय

योजना-78 पार्ट 1 में पटाखा कारोबारियों को प्लॉट दिए जाएंगे। कारोबारी यहां पटाखा का भंडारण और व्यवसाय कर सकेंगे।

भूखंड या फ्लैट 5 प्रतिशत अधिक राशि देकर बदलवा सकेंगे। परिवार प्रतिनिधि का नाम 1 प्रतिशत शुल्क देकर सम्मिलित कर सकेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो