इंदौरPublished: Oct 09, 2022 08:12:02 am
deepak deewan
एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बनेगा प्रदेश का बोन बैंक, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस माहेश्वरी ने कहा - डॉक्टरों की सामाजिक छवि ईश्वर के समान, परोपकार से पीछे न हटें
इंदौर. देशभर में नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी knee replacement surgery अब 6 गुना बढ़ चुकी है. इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन Indian Orthopedic Association एमपी चेप्टर की 40वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस यह बात बताई गई. कॉन्फ्रेंस में एमजीएम मेडिकल कॉलेज MGM Medical College Indore के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने मेडिकल कॉलेज में प्रदेश के पहले बोन बैंक bone bank को बनाने की घोषणा भी की।