इंदौरPublished: Mar 17, 2023 01:38:05 pm
Manish Gite
महू में पुलिस फायरिंग में हुई भेरूलाल की मौत...। बेटे की मौत से टूट गया परिवार...।
इंदौर। महू के जाम गेट से एक किलोमीटर दूर स्थित माधौपुरा गांव के खेतों के बीच एक छोटी से झोपड़ी के आसपास पूरा गांव जमा है। महिलाएं रो रही हैं। पुलिस की गाड़ियां खड़ी हैं। जिस घर के बाहर मातम पसरा है, यह घर 21 साल के भेरूलाल मदन छारेल का है। 15 मार्च को डोंगरगांव चौकी के सामने पुलिस फायरिंग में भेरूलाल की मौत हो गई थी। यह युवक जाने-अनजाने में उपद्रवी भीड़ का हिस्सा बन गया था। यह भीड़ आदिवासी युवती की कथित गैंगरेप के बाद हत्या का विरोध करने के लिए जमा थी। चार भाइयों में सबसे बड़े भेरूलाल की कमाई से पूरा घर चलता था। उसकी परिवार की हालत ऐसी थी कि उसे अपना मोबाइल गिरवी रखकर पैसा लेना पड़ा था।