scriptमहू हादसा : घर में आज आने वाला है ‘नन्हा मेहमान’, मां बोलीं- बेटा…भगवान ने तो आंखों के सामने सब छीन लिया | mhow ilft accident : punit daughter in law will delivered baby today | Patrika News

महू हादसा : घर में आज आने वाला है ‘नन्हा मेहमान’, मां बोलीं- बेटा…भगवान ने तो आंखों के सामने सब छीन लिया

locationइंदौरPublished: Jan 02, 2020 01:21:41 pm

लिफ्ट हादसे में कारोबारी पुनीत अग्रवाल का पूरा परिवार खत्म
बेटे निपुण की पत्नी साक्षी की होने वाली है डिलीवरी
पत्नी का रो-रोकर हो गया है बुरा हाल

महू हादसा : घर में आज आने वाला है ‘नन्हा मेहमान’, मां बोलीं- बेटा...भगवान ने तो आंखों के सामने सब छीन लिया

महू हादसा : घर में आज आने वाला है ‘नन्हा मेहमान’, मां बोलीं- बेटा…भगवान ने तो आंखों के सामने सब छीन लिया

इंदौर. मध्यप्रदेश के महू में हुए लिफ्ट हादसे में कारोबारी पुनीत अग्रवाल का पूरा परिवार खत्म हो गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुनीत की पत्नी नीति तो पथरा सी गई है। परिवार के निकटतम राजेश अग्रवाल ने बताया कि ईश्वर की महिमा भी कितनी निराली है। हादसे में अपनी आंखों के सामने पति पुनीत की मौत के आंसू अभी सूखे नहीं हैं कि नीति को गुरुवार को सुबह बेटे निपुण की गर्भवती पत्नी साक्षी को होने वाले बच्चे की खुशी भी सहेजना होगी। २ जनवरी को बेटे निपुण का भी जन्म दिन होने ले डॉक्टर की सलाह से डिलेवरी के लिए यह दिन तय किया था। ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। साक्षी मदरहुड हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
महू हादसा : घर में आज आने वाला है ‘नन्हा मेहमान’, मां बोलीं- बेटा...भगवान ने तो आंखों के सामने सब छीन लिया
बेबी बंप करवाया था शूट

साक्षी अग्रवाल ने अपने पति और बेटे के साथ कुछ महीने पहले ही बेबी बंप भी शूट करवाया था। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वे काफी खुश दिख रहे हैं। साक्षी हमेशा अपने पति के साथ भी रोमांटिक मूड में तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती थी।
महू हादसा : घर में आज आने वाला है ‘नन्हा मेहमान’, मां बोलीं- बेटा...भगवान ने तो आंखों के सामने सब छीन लिया
बेटा… सब कुछ आंखों के सामने छीन लिया

हादसे से पुनीत की पत्नी नीति पथरा सी गई है। बेटे निपुण के सामने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि बेटा… भगवान ने सब कुछ आंखों के सामने छीन लिया। पति-पोते के शव घर आए तो चुपचाप देखती रहीं। निपुण से बहू की तबीयत का ख्याल रखने का कहती रही।
महू हादसा : घर में आज आने वाला है ‘नन्हा मेहमान’, मां बोलीं- बेटा...भगवान ने तो आंखों के सामने सब छीन लिया
मुयमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं

हादसे पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि पुनीत अग्रवाल व परिवार के साथ नववर्ष की अगवानी के दौरान हुआ हादसा बेहद दु:खद है। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान व परिजन को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे।
महू हादसा : घर में आज आने वाला है ‘नन्हा मेहमान’, मां बोलीं- बेटा...भगवान ने तो आंखों के सामने सब छीन लिया
कट-कट आवाज आई और गिर गए

चोइथराम अस्पताल में भर्ती निधि को पति गौरव व बेटे आर्यवीर की मौत की सूचना नहीं दी गई है। दिल्ली से डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है। हादसे के बाद से ही वह सदमे में है। वह यही कहती रहीं कि आई डोंट रिमेंबर, क्या हुआ। हम सब ऊपर थे। तभी कट-कट की आवाज आई और हम सब नीचे गिर गए।
जांच करेंगी अफसरों की टीम

एसपी, पश्चिम अवधेश गोस्वामी ने बताया कि हादसे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। जांच के लिए महू एएसपी धर्मराज मीणा के नेतृत्व में एफएसएल विशेषज्ञ, बिजली कंपनी, पीडल्यूडी के इंजीनियर व अन्य इंजीनियर की टीम बनाई है। टीम मौके का मुआयना कर कारणों पर लेकर अपनी रिपोर्ट देगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो