scriptसवा घंटे तक एटीएम में तोडफ़ोड़ कर लूटने की कोशिश की | mhow simrol news | Patrika News

सवा घंटे तक एटीएम में तोडफ़ोड़ कर लूटने की कोशिश की

locationइंदौरPublished: Jul 13, 2018 10:13:19 pm

-एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीन बदमाशों के फुटेज, स्कूल बस में भी तोडफ़ोड़ कर निकाले थे औजार

mhow

सवा घंटे तक एटीएम में तोडफ़ोड़ कर लूटने की कोशिश की

सवा घंटे तक एटीएम में तोडफ़ोड़ कर लूटने की कोशिश की
-एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीन बदमाशों के फुटेज, स्कूल बस में भी तोडफ़ोड़ कर निकाले थे औजार
सिमरोल. शारदिया मार्केट स्थित केनरा बैंक के एटीएम को गुरुवार रात बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। लेकिन नाकाम रहे। जानकारी अनुसार रात 12.15 से 1.21 बजे तक करीब एक घंटे तक बैंक के एटीएम को तीन बदमाशों ने तोड़कर रुपए निकालने का प्रयास किया। जिसमें वे कामयाब नहीं हो पाए। बदमाशों ने बैंक के नजदीक ही अपनी गाड़ी पार्क की। इससे पहले नारायण कुशवाहा की स्कूल बसों में भी तोडफ़ोड़़ की व बस में लगे सीसीटीवी कैमरे निकाल कर फेंक दिए। और बस के टूल बॉक्स से टामी, पेचकस ,पाने निकालने के बाद उन्हीं औजारों का उपयोग करते हुए बैंक के एटीएम में तोडफ़ोड़ की। बस मालिक ने बस में हुई तोडफोड़ की सूचना पुलिस को दी। हालांकि सुबह जब स्कूली बच्चे बस के पास गए तो उन्होंने देखा कि एटीएम में भी तोडफ़ोड़ की गई है। जिसके बाद पुलिस को एटीएम में तोडफ़ोड़ की सूचना मिली। पुलिस ने नजदीक जाकर देखा तो एटीएम मशीन के साथ वहां पर लगे हुए कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया गया। बैंक मैनेजर को इस मामले की सूचना दी और बुलाया। बैंक मैनेजर रोशनी माहेश्वरी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फु टेज देखने के बाद पता चला कि बदमाश करीब सवा घंटे तक एटीएम में रहे। पुलिस अधिकारी भागीरथ जाट ने बताया कि करीब तीन लोग एटीएम में आए। उ सभी की उम्र करीब २०-२२ वर्ष होगी। बैंक मैनेजर ने इस घटना की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारी को दी। अब पुलिस कैमरे के फु टेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का दावा कर रही हैं। थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। और सीसीटीवी फु टेज बैंक ने उपलब्ध कराए हैं। उसी के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
फोटो-१४१३: तोडफ़ोड़ के बाद एटीएम की ये स्थिति हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो