scriptसैटेलाइट स्टेशन बनेगा महू | mhow will be satelite station | Patrika News

सैटेलाइट स्टेशन बनेगा महू

locationइंदौरPublished: Mar 14, 2018 04:22:58 pm

इंदौर स्टेशन की तर्ज पर मिलेंगीं सभी सुविधाएं

mhow station
इंदौर . इंदौर रेलवे स्टेशन पर बढ़ रही यात्री संख्या को देखते हुए रेलवे विकल्प के तौर पर महू स्टेशन को विकसित करने जा रहा है। आने वाले समय में इंदौर स्टेशन महज रनिंग स्टेशन रह जाएगा, जबकि महू रेलवे स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन बनाया जाएगा। इसकी कवायद भी शुरू हो चुकी है।

महू को मुख्य स्टेशन बनाने के पीछे मुख्य कारण जगह है। इंदौर स्टेशन पर दोनों ओर ब्रिज होने से यहां प्लेटफॉर्म नहीं बढ़ाए जा सकते, जबकि महू स्टेशन का विकास भविष्य के ट्रैफिक के अनुसार किया जा सकता है। हाल ही में इंदौर आए पश्चिम रेलवे के जीएम एके गुप्ता ने बताया था कि महू स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन बनाया जाएगा।

…इसलिए जरूरी
महू स्टेशन के विकास के लिए पर्याप्त जगह है। आने वाले पांच सालों में इंदौर-दाहोद, इंदौर-छोटा उदयपुर , महू खंडवा, इंदौर-मनमाड़ लाइन का काम पूरा हो जाएगा, तब महू स्टेशन का उपयोग इंदौर से ज्यादा होने लगेगा। इसके साथ राऊ स्टेशन जंक्शन बन जाएगा। हर ओर से आने वाली ट्रेनें यहीं से रवाना होंगी।

यह है वर्तमान स्थिति
फिलहाल महू स्टेशन पर तीन ब्रॉडगेज पिट लाइन और कोचिंग डिपो करीब-करीब तैयार हो चुके हैं। जहां हर दिन १८ ब्रॉडगेज ट्रेनों का मेंटेनेंस किया जा सकेगा। इसके साथ ही दो ब्रॉडगेज लाइन भी तैयार हो चुकी हैं। कुछ महीनों में मीटरगेज लाइन को हटाकर ब्रॉडगेज लाइन बनना शुरू हो जाएगी। ट्रैफिक के लिहाज से यहां तीन नए ब्रॉडगेज प्लेटफॉर्म बनाने के लिए भी जगह उपलब्ध है।

यह मिलेगा फायदा
महू के सैटेलाइट स्टेशन बनने के बाद यहां इंदौर स्टेशन की तर्ज पर सभी सुविधाएं मिलेंगी। इंदौर का दायरा बढऩे से पूर्व की आधी आबादी इंदौर न जाकर सीधे महू जाएगी।
नए भवन के लिए भूमिपूजन
इंदौर . जांगीड़ ब्राह्मण महासभा के नए भवन हेतु भूमि पूजन एवं शपथ ग्रहण समारोह रवि शंकर शर्मा एवं कैलाश बरनेला के मुख्य आतिथ्य में हुआ। महासभा अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा ने10 हजार वर्गफीट जमीन महासभा को दान दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने बताया कि प्रदेश महासभा का नए भवन का काम जल्द पूरा किया जाएगा। प्रभुदयाल शर्मा ने नई कार्यकारिणी में प्रदेश के 60 लोगों को लेकर नई टीम बनाई है। इस मौके पर रतन लाडवा, प्रदीप शर्मा, शिवनारायण शर्मा, अशोक पेडवाल सहित समाज के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो