scriptमुखर्जी को याद करने करने गए भाजपाइयों ने सोशल डिस्टेसिंग की उड़ाई धज्जियां | Minister and BJP leaders break the rules of social distancing | Patrika News

मुखर्जी को याद करने करने गए भाजपाइयों ने सोशल डिस्टेसिंग की उड़ाई धज्जियां

locationइंदौरPublished: Jun 23, 2020 11:45:04 am

Submitted by:

Mohit Panchal

मुखर्जी व सोनकर को याद करने पहुंचे थे मंत्री व नेता, तुलसी सिलावट लगातार कर रहे कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

मुखर्जी को याद करने करने गए भाजपाइयों ने सोशल डिस्टेसिंग की उड़ाई धज्जियां

मुखर्जी को याद करने करने गए भाजपाइयों ने सोशल डिस्टेसिंग की उड़ाई धज्जियां

इंदौर। जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी व मालवा-निमाड़ के दलित वर्ग में भाजपा की पैठ बनाने वाले प्रकाश सोनकर की आज पुण्यतिथि है। दोनों की प्रतिमा पर पहुंचे मंत्री, नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कोरोना को लेकर बने नियम-कायदों की जमकर धज्जियां उड़ाई। सोशल डिस्टेसिंग का किसी ने ध्यान नहीं रखा, कुछ तो बिना मास्क के थे।
समर्थ को ना दोष गौसाई.. ये कहावत भाजपाइयों पर सटीक बैठ रही है। आज सुबह 8 बजे मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपाई विजय नगर चौराहा स्थित मुखर्जी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। इसमें संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, सुदर्शन गुप्ता, उमेश शर्मा, गौरव रणदिवे, कमल वाघेला, हरप्रीतसिंह ब€शी व मनस्वी पाटीदार मौजूद थे।
आयोजन के बाद सभी नेता एक साथ खड़े होकर फोटो खिंचाते रहे। सोशल डिस्टेंसिंग की ओर ध्यान नहीं दिया गया। कुछ ने तो बेतरतीब मास्क लगा रखा था। ऐसा ही नजारा नौलखा स्थित सोनकर प्रतिमा पर नजर आया। यहां मंत्री तुलसीराम सिलावट माल्यार्पणकरने पहुंचे। वहां मौजूद सभी मास्क हटाकर खड़े थे। बाद में सावन सोनकर सहित सांवेर के कई नेता पहुंचे, जिसके साथ विजयवर्गीय, मेंदोला व रणदिवे ने माल्यार्पण किया। सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं भी ध्यान नहीं रखा गया।
… इधर मोर्चा नेता को दी समझाइश

भाजयुमो के नगर मंत्री वीरसिंह चौहान का भी आज जन्मदिन है। मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कैलाश विजयवर्गीय से वीर आशीर्वाद लेने पहुंचे तो उन्होंने आशीर्वाद देने से पहले वीर का चेहरा देखकर टोक दिया, €योंकि उनका मास्क नाक से खिसक कर सिर्फ मुंह पर लगा हुआ था। इस पर कैलाश बोले- वीर मास्क है पर उसे ठीक से तो लगाओ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो