scriptVIDEO : कचरे के पहाड़ के कारण यहां आती रहती थी बदबू, अब शानदार गार्डन में बैठकर मंत्री ने पी चाय | minister jaywardhan singh drink tea in trenching ground of indore | Patrika News
इंदौर

VIDEO : कचरे के पहाड़ के कारण यहां आती रहती थी बदबू, अब शानदार गार्डन में बैठकर मंत्री ने पी चाय

इंदौर दौरे पर आए थे नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह

इंदौरJan 07, 2020 / 01:55 pm

हुसैन अली

VIDEO : कचरे के पहाड़ के कारण यहां आती रहती थी बदबू, अब शानदार गार्डन में बैठकर मंत्री ने पी चाय

VIDEO : कचरे के पहाड़ के कारण यहां आती रहती थी बदबू, अब शानदार गार्डन में बैठकर मंत्री ने पी चाय

इंदौर. शहर में दौरे पर आए मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्रेंचिंग ग्राउंड में चाय की चुस्कियां लीं। उनके साथ नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह और पूरी टीम थी। मंत्री ने अफसरों से कचरा प्रबंधन के बारे में चर्चा की. गौरतलब है कि इसी ट्रेंचिंग ग्राउंड में कुछ समय पहले 13 लाख मीट्रिक टन कचरे के पहाड़ के कारण बदबू आती रहती थी। अब यहां शानदार गार्डन बन गया है।
महापौर और निगमायुक्त ने सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा कर ७ स्टार रैंकिंग के संबंध निरीक्षण किया। महापौर मालिनी गौड़ व आयुक्त आशीषसिंह द्वारा सरवटे बस स्टैंड, बीआरटीएस, विजय नगर, महालक्ष्मी नगर, तुलसी नगर, अपोलो डीबी सिटी, तिलकपथ, मल्हाराश्रम उद्यान, नारायणबाग उद्यान समेत कई स्थानों का निरीक्षण किया।
सुबह 6.30 बजे एमवाय हॉस्पिटल रोड से निरीक्षण शुरू किया गया। इस दौरान सफाई व्यवस्था व 7 स्टार रेटिंग के मापदंडों में जहां भी कोई कमी नजर आई, वहां पर संबंधित अधिकारियों को उक्त कमी को पूर्ण करने के साथ-साथ निरीक्षण के दौरान सफाई संरक्षकों द्वारा सफाई करते पाए जाने पर प्रशंसा भी की। वहीं, सिंह ने वर्षों से पड़े कंडम वाहनों को ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजने के निर्देश दिए। वहीं, दोपहर में निगमायुक्त सिंह व अन्य अफसरों के साथ मंत्री जयवर्धन सिंह ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचे, यहां उन्होंने अफसरों के साथ चाय की चुस्की ली।
संभावनाओं का शहर है इंदौर

ट्रेचिंग ग्राउंड, छप्पन दुकान, आदर्श सडक़ व शहर की अन्य लोकेशन देखने के बाद मंत्री सिंह ने कहा कि इंदौर संभावनाओं का शहर है। यहां पर सर्वे के लिए की गई तैयारियां सराहनीय हैं। ट्रेचिंग ग्राउंड पर नश्ता कर बहुत अच्छा लगा। छप्पन दुकान प्रोजेक्ट टाइम मशीन रखकर ५० दिन में पूरा बनाने का लक्ष्य रखा है, यह बहुत अच्छी बात है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो