scriptलोक निर्माण मंत्री ने किया वादा – झांकी की झिलमिल परंपरा बनाए रखने के लिए मदद करेगी सरकार | Minister Sajjan Singh Verma said - Government will help maintain tradi | Patrika News

लोक निर्माण मंत्री ने किया वादा – झांकी की झिलमिल परंपरा बनाए रखने के लिए मदद करेगी सरकार

locationइंदौरPublished: Aug 26, 2019 12:23:08 pm

झांकी कलाकार वर्मा को ‘मालव रत्न अलंकरण’ से किया सम्मानित
 

लोक निर्माण मंत्री ने किया वादा - झांकी की झिलमिल परंपरा बनाए रखने के लिए मदद करेगी सरकार

लोक निर्माण मंत्री ने किया वादा – झांकी की झिलमिल परंपरा बनाए रखने के लिए मदद करेगी सरकार

इंदौर. झांकी की झिलमिल परंपरा का कलाकार कहीं लुप्त न हो जाए। शहर का गणेश विसर्जन समारोह हमारे कलाकारों की मेहनत का नतीजा है। इस परंपरा को बनाए रखना होगा। इसके लिए सरकार स्तर पर जो मदद हो सकेगी, हरसंभव की जाएगी।
लोक निर्माण मंत्री ने किया वादा - झांकी की झिलमिल परंपरा बनाए रखने के लिए मदद करेगी सरकार
यह वादा लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने रविवार को चल समारोह के लिए झांकी निर्माण करने वाले कलाकारों के सम्मान समारोह में दिया। नेताजी सुभाष मंच द्वारा एमरल्ड गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में झांकी निर्माता राजतिलक वर्मा को ‘मालव रत्न अलंकरण’ से सम्मानित किया। मंत्री वर्मा ने कहा, चल समारोह हमारे शहर की शान है। इसे बनाए रखना हमारा कत्र्तव्य है। इसके लिए सरकार के साथ सामाजिक स्तर पर भी आर्थिक मदद की आवश्यकता है। इससे लोगों को भी जोड़ा जा सकें।
लोक निर्माण मंत्री ने किया वादा - झांकी की झिलमिल परंपरा बनाए रखने के लिए मदद करेगी सरकार
संयोजक मदन परमालिया ने बताया, झांकी कलाकार वर्मा को सम्मान स्वरूप चांदी का रथ व श्रीफल दिया गया। इस मौके पर कलाकार का पूरा परिवार मौजूद रहा। मंच द्वारा वर्ष-2018 के निर्णायक मंडल के सदस्यों, मिलों की कमेटी, अखाड़ों को भी सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया, 17 वर्षों से लगातार यह सम्मान दिया जा रहा है। कार्यक्रम में दादू महाराज, कांग्रेस नेता, मनोहर धवन, नरेंद्र सलूजा, झांकी कलाकार प्रवीण हरगांवकर, हुकम यादव, पार्षद अभय वर्मा, हाजी खुराशान पठान भी मौजूद थे। रूपरेखा त्रिलोकसिंह सोलंकी, विशाल आमणापुरकर, मधुसूदन भलिका व अन्य ने रखी। रतलाम के आफताब आलम कुरैशी ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की गरीमामय प्रस्तुति दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो