scriptमशीनों से वजन कम होता है क्या | The machines would not lose weight | Patrika News

मशीनों से वजन कम होता है क्या

locationआगराPublished: Jan 17, 2016 01:35:00 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

मोटापा गम्भीर समस्या है। वजन कम करने के लिए लोग मशीनों का सहारा लेते हैं। आईकोग में  आए चिकित्सकों का कहना है कि मशीन से  वजन कम नहीं होता।


आगरा. एक समय था, जब लोग सुडौल रहने के लिए मॉर्निंग वॉक पर जाते थे, बच्चे और युवा दौड़ लगाया करते थे, लेकिन अत्याधुनिकता ने सबकुछ बदल दिया है। आलम यह हो गया है कि अब वजन कम करने के लिए मशीनों को सहारा लेना पड़ रहा है। कलाकृति में चल रहे 59 वें ऑल इंडिया कांग्रेस ऑब्सटेट्रिक एंड गायनेकोलॉजी सेमिनार में वजन कम करने वाली ये मशीनें चिकित्सकों को खूब लुभा रही हैं। 

बिक रहीं मशीनें 
13 जनवरी से शुरू हुए इस सेमिनार में इन मशीनों की एक प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में चिकित्सक और उनके फैमली मेम्बर को कम्पनी के कर्मचारी इन मशीनों के फायदे गिना रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि बिना परिश्रम के ये मशीनें किस प्रकार उन्हें फिट बना देंगी। पांच दिन की इस प्रदर्शनी में अब तक 12 से अधिक मशीन बिक चुकी हैं। मशीन की कीमत 35 हजार रुपये है, जो यहां 28,500 रुपये की मिल रही है।

कोई फायदा नहीं होता मशीनों से
पत्रिका ने सेमिनार में आए डॉ. बीपी गोयल से बात की, तो उन्होंने बताया कि इन मशीनों से कोई फायदा नहीं होता है। वजन कम करने का सबसे अच्छा उपाय है मॉर्निंग वॉक या फिर दौड़ लगाना। यदि बाहर नहीं जाना चाहते हैं, तो घर पर योग कर सकते हैं। तला हुआ खाना छोड दें, वजन अपने आप कम हो जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो