कार से किडनैप कर नाबालिग से रेप
किडनैप कर नाबालिग से दुष्कर्म की घटना लसूडिया थाने के सिंगापुर सिटी के श्रीनाथ सिटी की है। जहां रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग शुक्रवार की रात कॉलोनी के बाहर बने गार्डन में टहल रही थी इसी दौरान कार से आए बदमाश ने उसे अगवा कर लिया और कार से एक सुनसान जगह ले गया। आरोपी ने सुनसान इलाके में नाबालिग से रेप किया और फिर उसे धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो जान से मार देगा। रेप करने के बाद धमकी देते हुए आरोपी नाबालिग को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया।
बॉयफ्रेंड की साइकोलॉजी नहीं समझ पाई PHD स्टूडेंट, शादी के नाम पर खाती रही धोखा
कार नंबर के आधार पर आरोपी की हुई पहचान
आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद नाबालिग घर पहुंची और माता-पिता को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद परिजन लड़की को लेकर लसूड़िया थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। जो कार नंबर पीड़िता ने बताया है वो राधेश्याम पिता भेरु लाल यादव (26) निवासी अशोक नगर एरोड्रम की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देखें वीडियो- दूध पी रहे नंदी महाराज, भक्तों की जुटी भीड़