scriptmiscreants looted 10 lakh from businessman by attacking with knife | 'मिनी मुंबई' में बेखौफ बदमाश, व्यापारी से लूटे 10 लाख | Patrika News

'मिनी मुंबई' में बेखौफ बदमाश, व्यापारी से लूटे 10 लाख

locationइंदौरPublished: Dec 25, 2022 07:14:56 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

- लोहा कारोबारी पर चाकू से हमला कर बदमाशों ने लूटे 10 लाख

indore_loot.jpg

इंदौर. इंदौर शहर में कमिश्नर प्रणाली की चाब-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था के दावों को बदमाशों की चुनौती जारी है। छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने सनसनीखेज लूट को अंजाम दिया। लोहा कारोबारी अपनी दुकान बंदकर घर लौट रहा था तभी बदमाशों ने घेरकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। व्यापारी ने विरोध किया तो बदमाश उन पर चाकू से कई वार कर 10 लाख रुपए से भरा बैग, लैपटॉप छीनकर भाग गए। घायल व्यापारी ने परिजन को फोन पर सूचना दी, इसके बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल ले जाया गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.