तीन दिन से लापता था युवक
पुलिस के मुताबिक मृतक राहुल यादव तीन दिन से लापता था वो आखिरी बार 23 मार्च को घर से ऑफिस जाने की बात कहकर निकला था और जब वापस नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बड़गोंदा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस राहुल की तलाश कर ही रही थी कि इसी बीच वन विभाग की ओर से सूचना मिली की रालामंडल में एक युवक की लाश पड़ी हुई है। शव को राहुल के परिजन को दिखाया गया तो उन्होंने मृतक की शिनाख्त की है।
MP टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का पेपर लीक होने का दावा, युवक ने सीएम को ट्वीट कर की जांच की मांग
परिजन ने जताई हत्या की आशंका
राहुल ने खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या की गई है फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस लव एंगल को लेकर भी जांच कर रही है क्योंकि इस तरह की जानकारी भी पुलिस को मिली है कि राहुल किसी लड़की को पसंद करता था और उससे बात करने की कोशिश कर रहा था। जिसके कारण संभव है कि उसने एक तरफा प्रेम में आत्मघाती कदम उठाया हो। वहीं दूसरी तरफ राहुल के परिजन ने हत्या की आशंका जताई है।