scriptमोबाइल चोरी की शतक लगाने वाले पकड़ाया | Mobile theft caught | Patrika News

मोबाइल चोरी की शतक लगाने वाले पकड़ाया

locationइंदौरPublished: Jan 09, 2020 05:39:46 pm

धक्का मुक्की कर लोगों के जेब से मोबाइल चुराता, बेचने वाला भी पकड़ाया, 101 मोबाइल जब्त

मोबाइल चोरी की शतक लगाने वाले पकड़ाया

मोबाइल चोरी की शतक लगाने वाले पकड़ाया

इंदौर, सिटी रिपोर्टर। मजदूरी के बहाने काम करते हुए तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में धक्का मुक्की कर लोगों की जेब से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी मुंबई जाकर वहां मोबाइल चोरी करने के बाद यहां साथी की मदद से बेच देता था।
एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे के मुताबिक, तुकोगंज टीआई नीरज मेढ़ा की टीम ने मोबाइल चोरी के आरोपी मनीष पिता नेमीलाल निवासी बिचौली व साथी शुभम पिता संतष राठौर निवासी ऋषिपैलेस कॉलोनी को पकड़ा। तेजाजी नगर में हुई मोबाइल चोरी की घटना के मामले में पहले मनीष को पकड़ा तो उसने मोबाइल व पर्स चुराना कबूल किया। आरोपी ने बताया कि वह मजदूरी करता है, वह भीड़ भाड़ वाले इलाके में लोगों की जेब से मोबाइल चुरा लेता है। मोबाइल चुराने का वह एक्सपर्ट है, इंदौर के अलावा उसने मुंबई व अन्य जिलों में जाकर मोबाइल चोरी करना भी कबूल किया। आरोपी चोरी के मोबाइल साथी शुभम की मदद से बेच दिया करता था। पुलिस ने मनीष के पास से चोरी के 50 मोबाइल जब्त किए। शुभम के घर जाकर वहां सर्चिंग की। शुभम के पास से भी 51 मोबाइल जब्त हुए। जब्द मोबाइल नोकिया, सेमसंग, वीवो, ओप्पो, एप्पल आदि कंपनियों के है जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी के साथ मोबाइल चोरी में शामिल अन्य लोगों के नाम भी पुलिस को मिले है, इनकी तलाश की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो