scriptभले आडवाणी को मनाने नहीं गए मोदी, लेकिन ताई के सम्मान में झुके | Modi bowed in honor of Tai, say - if anyone can scold me then only Tai | Patrika News

भले आडवाणी को मनाने नहीं गए मोदी, लेकिन ताई के सम्मान में झुके

locationइंदौरPublished: May 15, 2019 11:55:53 am

भाषण में लिया 13 बार ताई का नाम

indore

ताई के सम्मान में झुके मोदी, बोले- देशभर में मुझे कोई डांट सकता हैं तो सिर्फ ताई

इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने राजनीतिक गुरु लालकृष्ण आडवाणी को मनाने नहीं गए, लेकिन इंदौर से आठ बार सांसद रहीं लोकसभा स्पीकर की नाराजगी दूर करने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। इंदौर में हुई सभा के दौरान 40 मिनट के भाषण में उन्होंने 13 बार ताई का नाम लिया। यह तक कह दिया कि देशभर में मुझे कोई डांट सकता है तो सिर्फ ताई। इतना ही नहीं उन्होंने ताई के घर से खाना मंगवाकर भी खाया। ताई के माध्यम से मोदी ने न सिर्फ इंदौर के मराठी मतदाताओं को साधने की कोशिश की, बल्कि खुद को विनम्र दिखाते हुए अपनी छवि बदलने का प्रयास भी किया।
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पूर्व गृह मंत्री प्रकाशचंद्र सेठी को हराकर इंदौर की सीट पर कब्जा किया था। इस बार भी शुरुआत में उन्हें तैयारी करने के संकेत दिए गए थे, जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक लेना शुरू कर दिया। बाद में समीकरण बदले और 75 के फॉर्मूले पर बात बिगड़ गई। स्थिति यह हुई कि ताई को खुद ही चुनाव लडऩे से इनकार करना पड़ा। इसके बाद इंदौर में भाजपा की उम्मीदवारी को लेकर बवाल मच गया। एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार टिकट की कतार में लग गए। इससे न सिर्फ पार्टी का भीतरी अनुशासन सडक़ पर आ गया, बल्कि गुटबाजी भी चरम पर जा पहुंची। ताई का टिकट कटने से मराठी समाज भी नाराज हो गया। करीब ढाई लाख वोट की ताकत रखने वाले मराठी समाज के विभिन्न संगठनों ने पार्टी अध्यक्ष को चि_ियां लिखी। अंतत: आईडीए के पूर्व अध्यक्ष शंकर लालवानी उम्मीदवार घोषित किए गए। शुरुआती एक-दो दिन तो सब साथ नजर आए, लेकिन धीरे-धीरे लगने लगा कि प्रत्याशी अकेले पड़ गए हैं। विरोध और असंतोष के बीच मोदी ही एकमात्र विकल्प बच गए थे। लिहाजा रविवार को हुई सभा में मोदी इंदौर का ही यशगान करते रहे।
प्रियंका के रोड शो से किया काउंटर

प्रचार में शुरू से आक्रामक नजर आ रही कांग्रेस ने मोदी की सभा के दूसरे ही दिन प्रियंका गांधी का रोड शो किया। पहली बार इंदौर आई प्रियंका ने दादी इंदिरा की छवि दिखाने की कोशिश की। काफिले के सामने मोदी-मोदी का नारा लगा रहे लोगों से हाथ मिलाया उन्हें ऑल द बेस्ट कहा और राजबाड़ा पर सभा में मोदी की खामियां गिनाने के साथ राहुल भैया की तरफदारी भी की। उनकी सेलिब्रिटी वैल्यू वोट में कितनी कनवर्ट होगी यह तो परिणाम बताएंगे। फिलहाल एक-दूसरे को काउंटर करने की कोशिश की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो