फुल प्रूप प्लानिंग हुई फेल
विजय नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सूने मैदान में कुछ बदमाश हथियारों से लैस होकर किसी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं। पुलिस ने दबिश देकर चार आरोपियों को पकड़कर जब उनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वो सुपारी लेकर विजय नगर इलाके में मोमोस की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार की हत्या करने के लिए जमा हुए थे। मोमोस दुकानदार की सुपारी उसके ही पास दुकान लगाने वाले एक और मोमोस दुकान संचालक ने 2 लाख रुपए में दी है। प्लानिंग के तहत चारों बदमाश पहले मोमोस दुकानदार राजा के पास जाकर मोमोस खाते और फिर टेस्ट को लेकर विवाद करते और फिर उसकी हत्या करने के साथ ही गल्ले के रूपए लूटकर फरार हो जाते। जिससे सभी को लगता कि विवाद और लूट के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है।
पहले लगाई शराब पीने की लत, अब पत्नी टल्ली रहने लगी तो हो गया परेशान

दुकानदार ने कॉम्पटीशन के कारण दी थी सुपारी
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उस दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है। सुपारी देने वाले दुकानदार का नाम हिमांशु है जिसने बताया कि राजा की दुकान खुलने के बाद से उसकी ग्राहकी पर काफी असर पड़ रहा था इसलिए वो उसे रास्ते से हटाना चाहता था और इसलिए उसकी 2 लाख रुपए में हत्या करने की सुपारी अपने परिचितों को दी थी। पुलिस को आरोपियों के पास से हथियार और मोबाइल में सुपारी के पैसों का ट्रांजेक्शन व दुकानदार राजा की फोटो व दुकान की लोकेशन भी मिली है।