
VIDEO : रातभर झमाझम बारिश, स्कूल-अस्पताल में भरा पानी, बंगाल की खाड़ी ने दी ये खुशखबर
इंदौर. गुरुवार को रातभर हुई बारिश ( heavy rain ) के बाद इंदौर में आंकड़ा नौ इंच को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में करीब दो इंच बारिश हो चुकी है और सिलसिला अभी भी जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी की तरफ से बना सिस्टम अभी प्रदेश के ऊपर सक्रिय है और अगले 24 से 48 घंटे तक अच्छी-खासी बारिश की संभावना है। रातभर से हो रही बारिश के चलते जिला अस्पताल परिसर मे भी पानी भर गया। पानी की निकासी नहीं होने की वजह से अस्प्ताल परिसर में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। अस्पताल परिसर में इन दिनों मरीजों को भर्ती तो नहीं किया जा रहा, लेकिन ओपीडी व जांचों के लिए मरीज आ रहे हैं।
रातभर हुई बारिश ने दिन और रात के तापमान को तकरीबन बराबर कर दिया है। पिछले दो दिन से धूप के दर्शन नहीं हुए हैं और इसके चलते रात में जहां 22 डिग्री पर पारा था, वहीं कल दिन में तापमान सामान्य से छह डिग्री तक कम होकर 25.6 डिग्री पर आ गया था। बारिश का सिलसिला कल सुबह से रुक-रुककर जारी है, लेकिन दोपहर बाद तो लगातार बरस रहा है। यह बारिश तेज भले ही ना हो, लेकिन भूजल स्तर बढ़ाने में काफी लाभकारी मानी जाती है। मौसम केंद्र का कहना है कि बारिश की संभावना अभी बनी हुई है और आज भी दिनभर मौसम इसी तरह रहेगा। हां कल जरूर मौसम थोड़ा खुल सकता है।
दस्तूर गार्डन के पास गिरा पेड़
देर रात से गिर रहा पानी अब लोगों के लिए मुसीबत बनने लगा है। पश्चिमी रिंग रोड पर दस्तूर गार्डन के पास रहवासी क्षेत्र में खड़ी एक कार पर बीती रात पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि हादसा रात में हुआ, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। इसके साथ ही शहर के कई इलाकों में भी बिजली के तार टूटने और पेड़ गिरने की सूचना नगर निगम के कंट्रोल रूम को मिली। मानसून की पहली रिमझिम बारिश में ही शहर में स्थिति खराब होने लगी है। स्मार्ट सिटी की जिन सडक़ों पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए वहीं पानी भर गया है।
द्रोणिका सहित दो सिस्टम सक्रिय
वर्तमान में अरब सागर से आ रही नमी के चलते प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश हो रही है। वहीं एक सिस्टम पूर्वी मप्र पर बना हुआ है। यह बंगाल की खाड़ी से नमी खींच रहा है। सबसे महत्त्वपूर्ण द्रोणिका बंगाल की खाड़ी से ग्वालियर तक सक्रिय है। इसके कारण उत्तर-पूर्वी मप्र में बारिश हो रही है। यह द्रोणिका अच्छी बारिश देगी। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम अगले 8-10 दिनों तक सक्रिय रह सकता है। इससे जुलाई का औसत कोटा पूरा होने की संभावना बनी हुई है।
नालों में आया पानी, सडक़ों पर भर गया
लगातार हो रही बारिश से नाले उफान पर आ गए हैं। वहीं सडक़ों और निचले स्थानों पर पानी भर गया है। हालांकि हवा की गति तेज नहीं है, लेकिन लगातार बारिश के कारण कुछ स्थानों पर पेड़ गिरने की भी सूचना है। इसमें स्कीम 71 में तो पेड़ कार पर ही गिर गया। हालांकि कार में कोई था नहीं। वहीं दूसरी ओर कुछ अन्य स्थानों पर भी पेड़ गिरने की सूचना आई, निगम कंट्रोल रूम पर आई ऐसी हर सूचना पर अमला दौड़ता रहा।
स्कूल भी तरबतर
पिछले दो दिन से शहर में हो रही लगातार बारिश के चलते सरकारी स्कूलों में भी पानी घुसने लगा है। आज सुबह शहर के आधा दर्जन से अधिक स्कूलों के मैदान में पानी भर गया। निकासी नहीं होने के कारण कुछ स्कूलों की क्लास रूम में भी पानी भरने लगा है। आज सुबह अत्रीदेवी उमा विद्यालय, विवेकानंद उमा विद्यालय, संगम नगर हाई स्कूल, बाल विनय मंदिर, मालव कन्या हाई स्कूल आदि जगह पर जम जमाव हो गया है।
Updated on:
05 Jul 2019 01:00 pm
Published on:
05 Jul 2019 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
