scriptबंगाल की खाड़ी में बन रहा मानसूनी सिस्टम, झमाझम बारिश से तरबतर हुआ शहर | Monsoon system in Bay of Bengal, rain in indore | Patrika News

बंगाल की खाड़ी में बन रहा मानसूनी सिस्टम, झमाझम बारिश से तरबतर हुआ शहर

locationइंदौरPublished: Jun 18, 2019 03:10:53 pm

दिनभर की उमस भरी गर्मी के बाद सोमवार शाम शहर में बारिश से मौसम सुहाना हो गया।

barish

बंगाल की खाड़ी में बन रहा मानसूनी सिस्टम, झमाझम बारिश से तरबतर हुआ शहर

इंदौर. दिनभर की उमस भरी गर्मी के बाद सोमवार शाम शहर में बारिश से मौसम सुहाना हो गया। ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दिलाई, शहर के अनेक क्षेत्रों में तो तेज बारिश होने से पानी बह निकला। मौसम केंद्र के अनुसार 7 मिमी वर्षा रेकार्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में मानसूनी सिस्टम बन रहा है। जल्द ही यह उत्तर-पूर्व से प्रवेश करेगा। इसी तरह दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता भी नजर आने लगी हैं। उम्मीद है, 20-22 जून के आसपास मानसून प्रदेश में आमद दे सकता हैं।
must read : कोई भी फॉर्म भरने से पहले पढ़े ये खबर, आपका डाटा खरीदने वालों की लगी है लाइन

नमी भरे बादलों से बरसा पानी

बीते कुछ दिनों से जिस तरह प्री मानसून गतिविधियां हो रही है, उससे मानसून आने के संकेत मिल रहे हैं। अब शाम को धूल भरी आंधी के बजाय नमी भरे बादलों से पानी बरस कर गर्मी से राहत दिला रहे हैं। दिन-रात के तापमान में भी गिरावट आ रही है। अधिकतम तापमान 37.6 व न्यूनतम पारा 24.6 डिग्री रहा। आद्र्रता 52 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। हवाओं की गति भी 15 से 20 किमी प्रति घंटा रही। वायु तूफान का असर समाप्त होने के बाद मौसम वैज्ञानिकों ने राहत की सांस ली है। यदि यह चक्रवाती तूफान उत्तर-पश्चिम के रास्ते देश में घुसता तो मानसून उडऩे की आशंका रहती। जल्द ही मानूसनी फुहार शहर को तरबतर करेंगी।
must read : टीआई के कैबिन में आराम से सो रहा था पुलिसकर्मी, एसपी को सामने देखते ही संभाली पेंट

बारिश के दौरान एक्सीडेंट रोकने के लिए जागरूकता अभियान

बारिश के दौरान वाहन चालक की छोटी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से गाड़ी चलाते समय सावधानी रखने की अपील की है। शहर में जगह जगह लगी बड़ी स्क्रीन के जरिए वाहन चालकों को एक्सीडेंट से रोकने के लिए जागरुक करने का प्रयास किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की टीम लगातार वाहन चालकों को समझाइश देगी कि वे इन बातों को ध्यान रखे, ताकि सफर सुरक्षित रहे।
must read : आपके घर की बत्ती हो जाए गुल तो इन वाट्सऐप नंबरों पर करें शिकायत

इन बातों का रखें ख्याल

– गाड़ी चलाते समय मोबाइल, हैंड फ्री आदि किसी भी तरह के गजेट्स का इस्तेमाल न करें।
– कार चालक गाड़ी चलाते समय दोनों हाथ से स्टेरिंग पकड़ें।

– बारिश के दौरान दृश्यता में सुधार के लिए हमेशा अपने वाहन की हेडलाइट्स को आन रखे।

– हाई वे पर गाड़ी चलाते समय दो वाहनों के बीच करीब 25 मीटर की दूरी रखें।
– विंडशील्ड डिप्रास्ट करें, बारिश में गाड़ी के कांच पर धुंध आ जाती है और दृश्यता में कमी आती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो