7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Update: विदा होने वाला है मानसून, जल्द शुरु होगी गुलाबी ठंड

Monsoon Update: इस बार लौटते मानसूनी बादल जमू-कश्मीर, गुजरात व मप्र में ठहरे हैं। इसलिए विदाई की घोषणा में दो से तीन दिन का समय और लगेगा.....

2 min read
Google source verification
Monsoon Update

Monsoon Update

Monsoon Update: पूरे मध्यप्रदेश में मौसम बदल रहा है। अब मानसून के जाने का समय करीब आया गया है। वहीं इंदौर शहर की बात करें तो इस वर्ष बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से बने सिस्टम इंदौर तक आते-आते कमजोर हो गए। इसके कारण आसपास के जिलों में तेज बारिश के बाद भी इंदौर में बादल कम ही बरसे। मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर तक जिले में 35.47 (901 मिमी) बारिश दर्ज हुई है। जिले की औसत वर्षा 37.48 इंच है।

मतलब इस वर्ष औसत से दो इंच बारिश कम दर्ज हुई है। पिछले वर्ष 1 जून से 30 सितंबर तक 38.22 इंच बारिश दर्ज हुई थी। शहर में बारिश का आंकड़ा 33.5 इंच है। मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर तक मौसम की विदाई मानी जाती है। इस बार लौटते मानसूनी बादल जमू-कश्मीर, गुजरात व मप्र में ठहरे हैं। इसलिए विदाई की घोषणा में दो से तीन दिन का समय और लगेगा।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5 हजार तक बढ़ेंगे किस्त के रुपए


27 डिग्री दर्ज हुआ दिन का तापमान

सोमवार को दिन का तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रात का तापमान 22 डिग्री पर पहुंच गया। रविवार रात को घना कोहरा रहा, जिसके कारण दृष्यता 300 से 500 मीटर तक पहुंच गई थी। सुबह यह 6000 मीटर तक पहुंच गया। आद्रता भी 80 फीसदी दर्ज की गई।

इस बार इंदौर तक आते-आते कमजोर हुआ सिस्टम

इस वर्ष मानसूनी सिस्टम बने और इंदौर तक आते-आते कमजोर भी पड़ गए। मानसून का जो सिस्टम बना उसका असर नर्मदापुरम तक अधिक रहा। राजस्थान व पाकिस्तान की तरफ से आ रहा च₹वाती सिस्टम भी गुजरात से सटे हुए जिलों तक आने के बाद कमजोर होता गया।