scriptरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी – इन ट्रेनों में कम पैसे में मिलेगा महीने भर फ्री में सफर | Monthly season ticket started in these trains | Patrika News

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी – इन ट्रेनों में कम पैसे में मिलेगा महीने भर फ्री में सफर

locationइंदौरPublished: May 06, 2022 11:05:49 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

जो यात्री रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं, उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, अब आपको रोज का सफर करने के लिए महंगा टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा.

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी - इन ट्रेनों में कम पैसे में मिलेगा महीने भर फ्री में सफर

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी – इन ट्रेनों में कम पैसे में मिलेगा महीने भर फ्री में सफर

भोपाल. जो यात्री रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं, उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, अब आपको रोज का सफर करने के लिए महंगा टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा, अब आप पहले की तरह ही एक बार पैसा खर्च कर महीने भर फ्री में सफर का आनंद ले सकेंगे। चूंकि जिन ट्रेनों में पास की सेवा फिर से शुरू की गई है, ये ट्रेनें इंदौर-भोपाल और उज्जैन के रूटों पर चलती है, इन ट्रेनों में अगर आप मासिक पास भी नहीं लेते हैं, तो सामान्य टिकट भी चंद रुपयों का ही होता है।


दरअसल रेलवे ने कई टे्रनों में मासिक पास की सेवा फिर से शुरू कर दी है, इन ट्रेनों में कोरोना महामारी के चलते मासिक सीजन टिकट बंद कर दिए गए थे, ऐसे में करीब दो साल से डेली अपडाउन करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जब तक ट्रेनें बंद रही, उन्होंने बस या अन्य निजी साधनों से सफर किया, इसके बाद ट्रेनें शुरू हुई तो उन्होंने रिजर्वेशन टिकट के माध्यम से सफर किया, लेकिन अब फिर से मासिक सीजन पास शुरू होने से उन्हें अच्छी राहत मिल गई है, अब वे एक बार ही पास का पैसा चुकाकर महीने भर सकुन से यात्रा कर सकेंगे।

इन ट्रेनों में शुरू की गई सुविधा


– ट्रेन नंबर 09602/90601 चित्त्तौडग़ढ़-उदयपुर सिटी-चित्तौडग़ढ़ स्पेशल पैसेंजर ट्रेन।
– ट्रेन नंबर 09357/09358 दाहोद-रतलाम-दाहोद स्पेशल मेमू ट्रेन।
– ट्रेन नंबर 09199/09200 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन।
– ट्रेन नंबर 09559/09560 डॉ अम्बेडकर नगर-इंदौर-डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल डेमू ट्रेन।
– ट्रेन नंबर 09541/09542 डॉ अम्बेडकर नगर-इंदौर-डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल डेमू ट्रेन।
– ट्रेन नंबर 09197/09198 इंदौर-डॉ अम्बेडकर नगर-इंदौर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन।
– ट्रेन नंबर 09499/09500 रतलाम चित्तौडग़ढ़ रतलाम स्पेशल डेमू।

यह भी पढ़ें : फिर लौटा कोरोना, 24 घंटे में 26 नए केस, 216 का चल रहा उपचार

इंदौर-भोपाल और उज्जैन का किराया कम
आपको बतादें कि जिन ट्रेनों मेंं पास की सुविधा शुरू की गई है, इनमें से अधिकतर ट्रेनें इंदौर-भोपाल और उज्जैन चलती है, इसलिए लोगों को इन शहरों से आवाजाही करना न सिर्फ आसान होगा, बल्कि अगर वे मासिक पास नहीं भी लेते हैं, तो उन्हें इन शहरों तक आवाजाही करने में चंद रुपए ही किराया देना पड़ेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो