डरें नहीं, सतर्कता जरूरी: हर साल जुलाई-अगस्त में डेंगू के अधिक मामले हो रहे दर्ज
इंदौरPublished: Aug 07, 2023 02:16:27 am
इस साल जुलाई-अगस्त में अब तक 24 मामले आए सामने।


डरें नहीं, सतर्कता जरूरी: हर साल जुलाई-अगस्त में डेंगू के अधिक मामले हो रहे दर्ज
इंदौर. जुलाई-अगस्त के महीने में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगती है। इस वर्ष इन दो माह में अब तक 24 मरीज सामने आ चुके हैं। पिछले वर्ष इन दो माह में 28 केस सामने आए थे। अगस्त की शुरुआती स्थिति में मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य व मलेरिया विभाग की चिंता बढ़ गई है। वर्षाकाल में जुलाई से अक्टूबर तक डेंगू-मलेरिया के सबसे अधिक केस सामने आते हैं। इस वक्त डेंगू बीमारी फैलाने वाले मादा एडीज एजिप्टी मच्छर का खतरा बढ़ जाता है। इस वर्ष अब तक कुल 48 डेंगू संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें से आधे मामले इन दो माह में ही सामने आए हैं। मालूम हो कि मालवीय नगर, नेहरू नगर, गणेशधाम काॅलोनी बाणगंगा, मुखर्जी नगर, मूसाखेड़ी, विष्णुपुरी भंवरकुआं, खजराना जाला काॅलोनी, सर्वोदय नगर, बाबूलाल नगर मूसाखेड़ी, सेक्टर ए महालक्ष्मी नगर, तीन इमली, जानकी नगर, सपना संगीता रोड सिंधी काॅलोनी आदि क्षेत्रों में ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।