इंदौरPublished: Oct 13, 2022 01:04:32 pm
deepak deewan
फिर खड़ा हो गया रिटेल रेडीमेड कारोबार
इंदौर. कोरोना महामारी के बाद पिछले दो साल में गारमेंट्स garments उद्योग की नींव ही हिल गई थी। लेकिन, इस त्योहारी सीजन में नई रणनीति व नई ऊर्जा के साथ गारमेंट उद्योग फिर खड़ा हो गया है। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन अपने करीब 600 सदस्यों से रायशुमारी कर बड़े स्तर का दिवाली उत्सव पर व्यापार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। अब रिटेल गारमेंट्स के व्यवसाय की सीधी लड़ाई ऑनलाइन online के व्यवसाय से हो गई है। इंदौर रिटेल गारमेंट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन शॉपिंग के नुकसान और शहर का पैसा शहर विकास के स्लोगन के साथ मोर्चा बंदी शुरू की है । वहीं, व्यापारियों का त्योहारी प्लान ग्राहकों को फोन कर बुलाने का है। विशेष छूट भी दी जा रही है। ग्राहकों का सोशल मीडिया ग्रुप बना रहे हैं। उस पर भी मार्केट की अपडेट दी जा रही है।