पुलिस ने बताया कि दौलतबाग खजराना निवासी फईम अपनी मां कनीजा फातिमा को लेकर बाइक से बाजार जा रहा था। दरगाह गेट के नजदीक पहुंचते ही संतुलन बिगड़ने से बाइक गिर गई। फईम तो सड़क किनारे गिरा जबकि कनीजा बीच सड़क पर जा गिरी। दुर्भाग्य से तभी वहां पीछे से आ रही एक बस का पहिया कनीजा के सिर के ऊपर चढ़ गया। कनीजा की मौके पर ही मौत हो गई। इधर मौके पर मौजूद लोगों ने फईम को उपचार के लिये एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने घटना की पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एसआई दीपक के मुताबिक पुलिस ने सिटी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बस को भी जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। घटनास्थल से सामान सहित कनीजा का शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि कनीजा अपने बेटे के साथ कपड़े और अन्य सामान खरीदने बाजार में जा रहीं थीं। उनके पास पर्स में करीब 80 हजार रूपये रखे थे। दुर्घटना के बाद जब परिवार के लोग पहुंचे तो फ्रीजर रूम से कनीजा के पास मिला पर्स उन्हें लौटा दिया गया पर उसमें रखे रुपये गायब थे।