scriptमां (mother) के जुल्म का शिकार मासूम | mother torcher son | Patrika News

मां (mother) के जुल्म का शिकार मासूम

locationइंदौरPublished: May 29, 2022 01:02:42 am

Submitted by:

Mohammad rafik

सौतेली मां की क्रूरता, लकड़ी-बेलन-चिमटे से पीटा, चाकू गर्म कर दागा

मां (mother) के जुल्म का ​शिकार मासूम

मां (mother) के जुल्म का ​शिकार मासूम

10 साल के बच्चे को बचाने के लिए चाइल्ड लाइन से मांगी मदद, पुलिस कर रही कार्रवाई
इंदौर. 10 साल के बालक के साथ सौतेली मां ने क्रूरता की हद पार कर दी। छोटी-छोटी बात पर लकड़ी-बेलन-चिमटे से पीटना रोज की बात थी। अब चाकू गर्म कर उसे दागा भी गया।
चाइल्ड लाइन को फोन पर सूचना मिली थी कि चंदन नगर इलाके में बच्चे के साथ उसकी सौतेली मां बहुत मारपीट करती है। चाइल्ड लाइन के राहुल गोठने के मुताबिक, बच्चा दादी के पास उज्जैन चला गया था। लौटने पर काउंसलर मंजू चौधरी एवं संतोष सोलंकी की टीम ने उसे चंदन नगर थाने बुलाकर बात की। बालक ने बताया कि सौतेली मां छोटी-छोटी बात पर कभी जूते-चप्पल तो कभी लकड़ी, बेलन, चिमटे, चार्जर के तार से पीटती है। 25 मई को उसने गर्म चाकू से सीधे हाथ की बगल व हथेली जला दी। दादी, पिता व चाचा भी थाने पहुंचे। बच्चे ने बताया कि वह चूडि़यों की दुकान पर चूड़ी पैक करता है। प्रतिमाह 1500 रुपए मिलते हैं, यह भी सौतेली मां रख लेती है। बालक के बड़े भाई के साथ भी इसी तरह मारपीट की जाती है। बड़े भाई के भी दोनों पैर एवं गाल जला दिए। पिता मिस्त्री का काम करते हैं और अधिकांश समय घर से बाहर रहते हैं। पुलिस ने बालक का मेडिकल कराया और मां के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार, बच्चा काफी भयभीत था। उसका भाई भी ज्यादा कुछ बोलने से डर रहा था। हालांकि इस मामले में पिता की चुप्पी भी आश्चर्यजनक रही है। चाइल्ड लाइन की टीम बच्चों की काउंसलिंग कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो