scriptकातिलों को जल्द पकड़ो वरना भाई कोतवाली में करेगा खुदकुशी | a man came to the police station Dnkaur and threatened suicide | Patrika News

कातिलों को जल्द पकड़ो वरना भाई कोतवाली में करेगा खुदकुशी

locationनोएडाPublished: Jan 05, 2016 07:26:00 am

Submitted by:

Sujeet Verma

सालारपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने दनकौर कोतवाली पहुंचकर आत्महत्या की धमकी दी है।

नोएडा. दनकौर के एक गांव में अपने भाई की हत्या से एक व्यक्ति बहुत दुखी है। वह गुस्से में भी है। भाई के कातिलों को अब तक पकड़ने में नाकाम पुलिस को वह चेतावनी देकर कर कह रहा है कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह भी आत्महत्या कर लेगा। सालारपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने दनकौर कोतवाली पहुंचकर आत्महत्या की धमकी दी है।

पीड़ित के अनुसार करीब छह माह पूर्व उसके भाई की हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी करने में दनकौर पुलिस लापरवाही बरत रही है। उसका कहना है कि पांच दिन में पुलिस ने फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं की तो वह कोतवाली में आत्महत्या कर लेगा। सालारपुर गांव निवासी राजेश नागर ने बताया कि उसका बड़ा भाई संजय किराये पर चौपहिया वाहन चलाता था।

24 जून को दनकौर निवासी दो लोग किराये पर उसकी गाड़ी को हरियाणा ले गए थे। कई दिन बीतने के बाद भी उसका भाई घर नहीं लौटा तो, भाई की गुमशुदगी दनकौर कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से मृतक का चौपहिया वाहन भी बरामद किया था, लेकिन चालक संजय का शव नहीं मिला। उसकी हत्या 11 आरोपियों ने मिलकर की थी।

इसमें पुलिस आठ आरोपियों को जेल भेज चुकी है। मृतक के भाई राजेश नागर का आरोप है कि पुलिस घटना के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। उसका कहना है कि यदि पांच दिन में पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नही किया तो वह दनकौर कोतवाली में आत्महत्या कर लेगा। दनकौर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कालरा का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो