scriptमेरिट में पहली बार आई सरकारी स्कूल की छात्रा, सूची में इंदौर के 12 होनहार | mp board 10th result 2020 : 12 students of merit in Indore | Patrika News
इंदौर

मेरिट में पहली बार आई सरकारी स्कूल की छात्रा, सूची में इंदौर के 12 होनहार

दसवीं बोर्ड के रिजल्ट में प्रदेश भर में 360 विद्यार्थी मेरिट में

इंदौरJul 05, 2020 / 09:59 am

KRISHNAKANT SHUKLA

मेरिट में इंदौर के 12 होनहार, लड़कियों ने किया शहर का नाम रोशन

मेरिट में इंदौर के 12 होनहार, लड़कियों ने किया शहर का नाम रोशन

इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार को हाई स्कूल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। इंदौर जिले के 12 होनहार छात्र छात्रा मेरिट सूची में काबिज होने में सफल रहे। इनमें आठ इंदौर शहर और चार महू के हैं। जिले से 40534 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे थे इनमें से 40 हजार 24 ने ही परीक्षा दी थी। इसमें से 27272 को सफलता मिली। छात्रों की तुलना में छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा।

कविता लोधी 300 में से 300 अंक लाकर अव्वल रही
संभागीय अधिकारी देवेन सोनवानी ने बताया जिले से परीक्षा देने वालों में 62.6 प्रतिशत छात्र सफल हुए जबकि सफल होने वाली छात्राओं का प्रतिशत 74.93 रहा। जिले के कुल 68.32 विद्यार्थी सफल हुए। 4461 को पूरक आई है। महू के शासकीय मॉडल की कविता लोधी 300 में से 300 अंक लाकर अव्वल रही।

पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी
300 में से 299 अंक लाकर शहर में पहले स्थान पर रही महुआ घोष प्रदेश की मेरिट में तीसरे स्थान पर हैं। महुआ ने बताया पापा भी पढ़ाई में बहुत होशियार रहें और आसानी से इंजीनियर बन सकते थे मगर आर्थिक तंगी और जिम्मेदारी की बोझ के कारण उन्होंने आईटीआई किया। उनका संघर्ष देखते हुए मैंने पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मेरिट में पहली बार आई सरकारी स्कूल की छात्रा
10वीं बोर्ड परीक्षा में सौ फीसदी अंक लाने वाली शासकीय मॉडल स्कूल महू की छात्रा कविता लोधी ने अपने नाम एक रिकार्ड दर्ज कर लिया।। यह पहला मौका है जब 10वीं की राज्यस्तरीय मेरिट सूची में इंदौर जिले के किसी सरकारी स्कूल की छात्रा प्रथम स्थान पर आई है। राज्यस्तरीय मेरिट सूची में इंदौर जिले के 12 छात्र हैं। इनमें से चार सरकारी और आठ छात्र प्राइवेट स्कूलों के हैं।


नतीजे निराश करने वाले रहे
स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के नतीजे निराश करने वाले रहे। जिले से 811 9 ने प्राइवेट फॉर्म जमा किए थे। 20.88 छात्र और 19.80 छात्रा ही सफल हुए। कुल सफल होने वालों का प्रतिशत 2.45 रहा।

Home / Indore / मेरिट में पहली बार आई सरकारी स्कूल की छात्रा, सूची में इंदौर के 12 होनहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो