scriptMP Board Results : 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित, यहां देखें अपना परीक्षा परिणाम | MP board results declared today | Patrika News

MP Board Results : 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित, यहां देखें अपना परीक्षा परिणाम

locationइंदौरPublished: May 15, 2019 11:14:16 am

– इंदौर जिले में 84 हजार 306 परिक्षर्थी हुए थे शामिल

result

MP Board Results : 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित, यहां देखें अपना परीक्षा परिणाम

इंदौर. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम बुधवार सुबह 11 बजे जारी कर दिए गए। पालक और विद्यार्थी results.patrika.com पर तुरंत अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

परिणाम की घोषणा सुबह 11 बजे मॉडल स्कूल टीटी नगर ऑडिटोरियम में मुख्य सचिव एसआर मोहंती द्वारा की गई। 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षा का परिणाम एक साथ जारी किया। इसके बाद इंदौर सहित सभी जिले के परिणाम जारी किए गए। कुछ देर में इंदौर का परिणाम आ जाएगा। बता दें कि इस बार माशिमं की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 47 हजार 298 और 12वी में 37 हजार 8 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षाएं इंदौर जिले के 145 सेंटर पर आयोजित की गई थी। 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की थी। 12वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चली थी। मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी इन परीक्षाओं में लगभग 18 लाख 64 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3,864 परीक्षा केन्द्र और हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए 3,554 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।
निराश न हो

रिजल्ट जारी होने के बाद अब मध्यप्रदेश स्टेट ओपन स्कूल द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए ‘रुक जाना नहीं’ परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन पास नहीं हो पाए, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह परीक्षाएं जून में आयोजित होगी और परिणाम जुलाई में जारी किए जाएंगे। इस तरह से छात्र एक साल भी नहीं चूकेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो