script

MP Corona Cases Live Update : इंदौर में 4998 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 252 लोगों की मौत

locationइंदौरPublished: Jul 08, 2020 08:00:07 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

मंगलवार को इंदौर में 44 नए मरीज मिले, जबकि 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई

corona

MP Corona Cases Live Update:इंदौर में 5352 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 269 लोगों की मौत

इंदौर। शहर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4998 हो गई। वही इसी शहर में कोरोना से मरने वालों की 252 संख्या हो गई। जिला प्रशासन हर संभव प्रयास के बाद भी यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला प्रशासन ने द्वारा लोगो से अपील कर रहा है कि कोरोना से बचने के लिए अपने घर मेें रहे और सुरक्षित रहें। मंगलवार की रात जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार 1612 सैंपल प्रात्त हुए और 44 नए संक्रमित मरीज सामने आए। वही 33 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया गया अब तक इंदौर शहर में 3871 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शहर में अभी तक कुल एक्टिव के 875 है।


15627 हुई प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को प्रदेश में 343 नए पॉजिटिव केस सामने आए जबकि 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मंगलवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 15627 हो गई। वही प्रदेश में मरने वालों की 622 हो गई। साथ ही प्रदेश में अब तक 11768 मरीज स्वस्थ हो चुके है। और प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 3237 है।

ट्रेंडिंग वीडियो