पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाने-पीने सहित अन्य वस्तुओं के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं। बढ़ती महंगाई ने गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों का बजट अलग बिगाड़ दिया है। ऐसे में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को अपना कर्तव्य याद दिलाने के लिए हनुमान चालीसा पाठ कल शाम राजबाड़ा स्थित अहिल्या माता प्रतिमा के समक्ष किया गया। इसमें रिकॉर्ड मतों से जीते सांसद लालवानी को भी बुलाया गया, लेकिन वे नहीं आए। इस पर उनके चेहरे का मुखौटा लगाकर एक कांग्रेस नेता को बैठा दिया गया। शहर अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में पाठ हुआ। हनुमानजी से प्रार्थना की गई कि वे इंदौर के सांसद को इतनी शक्ति दें कि वह बढ़ती महंगाई को लेकर आगे आएं और जनता को इस कष्ट से मुक्ति दिलाएं। पाठ के दौरान अशोक यादव, देवेन्द्र सिंह यादव, मुकेश पंछी, विवेक खंडेलवाल, राकेश निर्मल, ठाकुर जितेंद्र ङ्क्षसह, अनूप शुक्ला, तत्सम भट्ट, गिरीश जोशी, मनीषा शिरोडक़र आदि मौजूद थे।
प्रदर्शन में न आने पर पटवारी को घर लेेने पहुंचे जयवर्धन बढ़ती महंगाई के खिलाफ पालदा चौराहा पर भी प्रदर्शन रखा गया। जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा रखे इस प्रदर्शन में विधायक जयवर्धन ङ्क्षसह को बुलाया गया, लेकिन विधायक जीतू पटवारी को नहीं। इसका पता जब जयवर्धन को लगा तो वे प्रदर्शन में शामिल होने से पहले पटवारी को लेने उनके घर जा पहुंचे। इस दौरान उनके साथ विधायक विशाल पटेल भी थे। पालदा चौराहा पर रखे प्रदर्शन में भीड़ भी ज्यादा नहीं जुटी। जयवर्धन जहां बैलगाड़ी पर रखी बाइक पर सवार होकर निकले, वहीं महंगाई डायन का पुतला जलाने के साथ मशाल जुलूस भी निकाला गया।