इंदौर

MP Election 2018 : कैलाश विजयवर्गीय से मुकाबले के लिए एकजुट हुई कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बाबरिया के कहने पर केंद्रीय पर्यवेक्षक शाह ने बैठाया समन्वय

इंदौरNov 22, 2018 / 11:15 am

Uttam Rathore

MP Election 2018 : कैलाश विजयवर्गीय से मुकाबले के लिए एकजुट हुए कांग्रेस

इंदौर.
विधानसभा चुनाव में सबकी नजर तीन नंबर सीट पर है। पार्टी से नाराज चल रहे तीन नंबरी कांग्रेस नेताओं को एक जाजम पर लाने की कोशिशें चल रही हैं। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के कहने पर कल तीन नंबर के कांग्रेस नेताओं की एक बैठक रखी गई। इसके सुत्रधार केंद्रीय पर्यवेक्षक नीमिष शाह थे।
साउथ तुकोगंज क्षेत्र की एक होटल में ढाई घंटे तक चली बैठक के दौरान जोशी ने कहा कि उनकी विधानसभा में धन-बल और बाहुबल का चुनाव है। उनके पास पैसा नहीं है और वे व्यवहार से चुनाव लड़ रहें हैं। आप लोग मदद करोगे, तो अ’छा होगा। इसके साथ ही उन्होंने घर-घर जाकर कांग्रेस के लिए समर्थन मांगने की अपील नेताओं से की। बैठक में सभी ने उनका काम करने की कसम खाई। सभी को अपने-अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई कि घर-घर जाकर अश्विन के लिए वोट मांगे।
सीधा मुकाबला कैलाश से
अश्विन तीन बार यहां से विधायक रहे थे, लेकिन पिछली बार हार गए थे। इस बार भी इनके सामने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश भाजपा के उम्मीदवार हैं, इसलिए माना जा रहा है कि जोशी का सीधा मुकाबला कैलाश से है। जोशी के सामने करो या मरो वाली स्थिति है, इसलिए वे पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे हंै।
काका और भाई नहीं पहुंचे
बैठक में अश्विन के काका और प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य महेश जोशी और चचेरे भाई पिंटू जोशी को भी बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही नहीं पहुंचे। इनके न आने को लेकर एक बार फिर चर्चा का बाजार गर्मा गया है। इनका न आना अश्विन को चिंता में डाल गया।
 

Home / Indore / MP Election 2018 : कैलाश विजयवर्गीय से मुकाबले के लिए एकजुट हुई कांग्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.