इंदौरPublished: Nov 12, 2023 09:00:13 am
Ashtha Awasthi
- 500 मीटर की जगह 1.3 किमी का फासला करना होगा तय
- मतदाता सूची तय होने के बाद बदले 75 बूथ
इंदौर। मतदाता सूची तय होने के बाद इंदौर में 75 मतदान केंद्रों को बांट दिया गया है तो 14 मतदान केंद्रों को बदला गया है। इससे मतदाताओं के लिए नई दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। इंदौर-1 के दो मतदान केंद्रों को बदला गया है। इसमें संवेदनशील चंदन नगर क्षेत्र का अलहीरा पब्लिक स्कूल का मतदान केंद्र भी शामिल है। यहां चंदन नगर बी-सेक्टर के वोट डाले जाने हैं। इस मतदान केंद्र में पहले 1545 मतदाता थे। अब इसे दो हिस्सों में बांट दिया गया है। एक मतदान केंद्र अलहीरा पब्लिक स्कूल तो दूसरा मतदान केंद्र लगभग 1 किलोमीटर दूर आइडियल पब्लिक स्कूल को बनाया है।