इंदौरPublished: Nov 08, 2023 08:43:30 am
Ashtha Awasthi
- कांग्रेस पर किया जमकर हमला: 15 माह की कमलनाथ सरकार को बताया भ्रष्टाचार का अड्डा
इंदौर। भ्रष्टाचार और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू है, जहां पर कांग्रेस होगी वहां भष्टाचार, अत्याचार, अनाचार, विनाशकारी नीति, लूट, छलावा और धोखा होगा। जहां पर भाजपा रहेगी वहां पर विकास, तरक्की, जनता की सेवक और कल्याणकारी नीति होगी, क्योंकि वह जनता की सरकार होगी, ये अंतर है हममें और उनमें। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार की देरशाम को रोड शो के दौरान राऊ में कहीं।