scriptmp election 2023: Election announcement is not made regarding transport facilities | Mp election 2023: छुक-छुक में चुनावी चौपाल, यात्री बोले- शौचालय तो है, लेकिन जाने से पहले नाक पर लगाना पड़ता है कपड़ा | Patrika News

Mp election 2023: छुक-छुक में चुनावी चौपाल, यात्री बोले- शौचालय तो है, लेकिन जाने से पहले नाक पर लगाना पड़ता है कपड़ा

locationइंदौरPublished: Oct 29, 2023 08:18:10 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

परिवहन सुविधाओं को लेकर नहीं की जाती चुनावी घोषणा-पत्रों में बड़ी बात.....

train.jpg
मध्यप्रदेश चुनाव 2023

सचिन त्रिवेदी, इंदौर। सुबह के करीब 7.30 बजे का वक्त। इंदौर से रतलाम के लिए निकली डेमू ट्रेन अजनोद से फतेहबाद के बीच पटरियों पर आगे बढ़ रही है। मुख्य इंजन से चौथे नंबर के डिब्बे में त्योहारी सीजन की भीड़ है, करीब सभी सीटों पर यात्री नजर आते हैं तो कुछ युवा दरवाजे के पास खड़े हैं। ज्यादातर खिड़कियों के कांच गिरे हुए हैं, क्योंकि गुलाबी सर्दी की दस्तक ने ठंडी हवाओं की रफ्तार बढ़ा दी है। यह ट्रेन सुबह 6 बजे इंदौर से निकलती हैं, इसलिए सफर के दौरान ज्यादातर यात्री झपकी लेते नजर आते हैं, कुछ मोबाइल में खोए हैं तो कुछ बुजुर्ग मौसम और खेती-किसानी का माहौल टटोलने चर्चारत हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.