इंदौरPublished: Oct 17, 2023 12:13:14 pm
Ashtha Awasthi
इंदौर। विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम का पहला रेंडमाइजेशन सोमवार को हुआ। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अफसर और भाजपा-कांग्रेस के प्रतिनिधि मौजूद थे। जिले की सभी 9 विधानसभाओं के लिए ईवीएम जारी की गई। जिले में 2486 बूथ हैं, जिसके लिए 2878 बीयू, 2878 सीयू और 3128 वीवीपैट का आवंटन किया गया। इसके बाद सभी विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम में इन्हें रखा जाएगा।
उधर, सिंगल विंडो की व्यवस्था सफल साबित हो रही है। आचार संहिता लगने के बाद आयोजनों की अनुमति के लिए कलेक्टर ने यह व्यवस्था शुरू की थी। इसमें धार्मिक, राजनीतिक आमसभा, जुलूस, रैली, वाहन रैली की अनुमति दी जानी है। 10 अक्टूबर से शुरू हुई सिंगल विंडो पर सोमवार तक 754 आवेदन आए, जिसमें 709 को अनुमति दी गई। 45 आवेदन प्रक्रिया में हैं। आवेदन संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को भेजे जाते हैं। उनकी टीम थाना प्रभारी को ई-मेल के जरिए उसकी कॉपी भेजती है। जहां से जल्द से जल्द स्वीकृति दी जा रही है। जवाब आते ही रिटर्निंग अधिकारी अनुमति जारी कर रहे हैं।