scriptmp election 2023: If you cast your vote before 9 am, you will get free poha-jalebi and tea. | सुबह 9 बजे से पहले वोट डालकर आओ, पोहा-जलेबी और चाय फ्री पाओ | Patrika News

सुबह 9 बजे से पहले वोट डालकर आओ, पोहा-जलेबी और चाय फ्री पाओ

locationइंदौरPublished: Oct 12, 2023 09:54:47 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

Mp assembly election 2023: स्वच्छता में लगातार छह बार नंबर वन आने वाले इंदौर से भारत निर्वाचन आयोग को काफी उम्मीद है। इंदौर आए आयोग के उपायुक्त अजय भादू ने मतदान में भी नंबर वन आने की अपील ही है। आयोजन के दौरान 56 दुकान के व्यापारियों ने भी बड़ी घोषणा कर दी। सुबह 9 बजे तक वोट डालकर आने वाले को मुफ्त पोहा, जलेबी और चाय दी जाएगी।

new_project.jpg
mp election 2023

बुधवार की शाम 56 दुकान पर जिला प्रशासन ने मतदान जागरूकता कार्यक्रम (इंदौर मनाएगा वोटिंग का त्यौहार) का आयोजन किया जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के उपायुक्त अजय भादू, राज्य निर्वाचन आयोग के अनुपम राजन, कमिश्नर मालसिंह, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी व नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थी। कार्यक्रम की शुरुआत में स्पेशल चाइल्ड गुरदीप वासु ने आम जनता से मतदान करने की अपील करते हुए कहा मतदान हमारा अधिकार है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.