इंदौरPublished: Oct 12, 2023 09:54:47 am
Ashtha Awasthi
Mp assembly election 2023: स्वच्छता में लगातार छह बार नंबर वन आने वाले इंदौर से भारत निर्वाचन आयोग को काफी उम्मीद है। इंदौर आए आयोग के उपायुक्त अजय भादू ने मतदान में भी नंबर वन आने की अपील ही है। आयोजन के दौरान 56 दुकान के व्यापारियों ने भी बड़ी घोषणा कर दी। सुबह 9 बजे तक वोट डालकर आने वाले को मुफ्त पोहा, जलेबी और चाय दी जाएगी।
बुधवार की शाम 56 दुकान पर जिला प्रशासन ने मतदान जागरूकता कार्यक्रम (इंदौर मनाएगा वोटिंग का त्यौहार) का आयोजन किया जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के उपायुक्त अजय भादू, राज्य निर्वाचन आयोग के अनुपम राजन, कमिश्नर मालसिंह, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी व नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थी। कार्यक्रम की शुरुआत में स्पेशल चाइल्ड गुरदीप वासु ने आम जनता से मतदान करने की अपील करते हुए कहा मतदान हमारा अधिकार है।