इंदौरPublished: Nov 15, 2023 08:39:21 am
Ashtha Awasthi
-दीप पर्व के बाद लोकतंत्र का महापर्व, ऐसी हो नई सरकार
-रोजगार, शिक्षा, पर्यावरण, हर वर्ग के लिए काम हो
इंदौर। दीप उत्सव के बाद अब लोकतंत्र के महापर्व की बारी है। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का दिन और समय निर्धारित हो चुका है। नई सरकार कैसी हो, किन मुददों पर काम करने वाली सरकार हो, इस पर अधिवक्ता वर्ग से विशेष चर्चा की गई, जिसमें उनका कहना है कि सरकार संविधान का पालन करने और करवाने वाली होना चाहिए। प्रतिनिधि वह हो जो जनता के लिए विनम्र और सहज भाव से उपलब्ध हो। शिक्षा, रोजगार, पर्यावरण और विकास के लिए हितैषी सरकार हो।