इंदौरPublished: Oct 14, 2023 06:25:13 am
Manish Gite
टॉरी कॉर्नर -यादों के झरोखों से....मल्हारगंज क्षेत्र का टोरी कॉर्नर चौराहा पश्चिम इलाके की राजनीति का गढ़, फक्कड़ नेता लालजी-होमी दाजी का सभा सुनने दूर-दूर से आते थे लोग
मल्हारगंज क्षेत्र का टोरी कॉर्नर चौराहा पश्चिम इलाके की राजनीति का गढ़ है। चौराहे पर चौपाल चर्चा आम बात है। यहां लोगों की भीड़ लगने लगी तो चाय की दुकान की शुरुआत हुई। जापानी कप में चाय पिलाई तो किसी ने ब्रिटेन के दल की टोरी पार्टी को याद रख टोरी कॉर्नर नाम रख दिया। यहां अकसर नेताओं की सभाएं होती तो दूर-दूर से लोग सुनने आते। राजबाड़ा से लेकर टोरी कॉर्नर तक मजमा लग जाता था।