scriptmp election 2023 political centre of indore tori corner interesting story | राजनीति का गढ़ है यह चौराहा, जापानी कप में चाय पिलाई तो नाम पड़ गया 'टोरी कॉर्नर' | Patrika News

राजनीति का गढ़ है यह चौराहा, जापानी कप में चाय पिलाई तो नाम पड़ गया 'टोरी कॉर्नर'

locationइंदौरPublished: Oct 14, 2023 06:25:13 am

Submitted by:

Manish Gite

टॉरी कॉर्नर -यादों के झरोखों से....मल्हारगंज क्षेत्र का टोरी कॉर्नर चौराहा पश्चिम इलाके की राजनीति का गढ़, फक्कड़ नेता लालजी-होमी दाजी का सभा सुनने दूर-दूर से आते थे लोग

indore1.png

मल्हारगंज क्षेत्र का टोरी कॉर्नर चौराहा पश्चिम इलाके की राजनीति का गढ़ है। चौराहे पर चौपाल चर्चा आम बात है। यहां लोगों की भीड़ लगने लगी तो चाय की दुकान की शुरुआत हुई। जापानी कप में चाय पिलाई तो किसी ने ब्रिटेन के दल की टोरी पार्टी को याद रख टोरी कॉर्नर नाम रख दिया। यहां अकसर नेताओं की सभाएं होती तो दूर-दूर से लोग सुनने आते। राजबाड़ा से लेकर टोरी कॉर्नर तक मजमा लग जाता था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.