इंदौरPublished: Oct 17, 2023 11:56:47 am
Ashtha Awasthi
इंदौर। कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची एक-दो दिन में जारी हो सकती है। इसमें विधानसभा 3 और 5 के नाम दिखाई देंगे, क्योंकि भोपाल से लेकर दिल्ली तक के नेताओं ने इस पर मंथन कर लिया है। महू को लेकर रायशुमारी अंतिम दौर में है।
कांग्रेस की पहली सूची में जिले के 6 टिकट थे। विधानसभा 3, 5 और महू को लेकर एक राय नहीं बनने से प्रत्याशी घोषित नहीं किए। 3 नंबर में अश्विन जोशी और पिंटू जोशी में खींचतान है तो 5 नंबर में स्वप्निल कोठारी और सत्यनारायण पटेल टिकट मांग रहे हैं।